जयपुरी, राजस्थानी, पंजाबी जूतियों का सेल.
दीपक पांडेय/खरगोन: कहीं सेल लगी हो या सस्ते दाम पर कोई सामान बिक रहा हो तो वहां भीड़ लग ही जाती है.अगर बात महिलाओं से जुड़ी सामग्री की हो तो, फिर क्या ही कहना. कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों मध्य प्रदेश के खरगोन में देखा जा रहा है. जहां महिलाओं के जयपुरी जूतियां मात्र 150 रुपए में मिल रही है. ज्वैलरी सिर्फ 10 रुपए से स्टार्ट है.
दरअसल, खरगोन जिले की धार्मिक नगरी मंडलेश्वर के स्कूल मैदान में श्री कपिल मठ नरसिंह मंदिर गंगाझिरा द्वारा आयोजित मेला उत्सव (मिनी बाजार) में खास सेल लगी है. इस मीना बाजार में करीब 30 दुकानें लगी है. जहां महिलाओं के लिए जयपुरी जूती चप्पल, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, कटलरी, ग्रॉसरी जैसे कई आयटम सस्ते और किफायती दाम पर उपलब्ध है.
150 रुपए में राजस्थान और पंजाबी जूतियां
दुकान संचालक नावेद शेख बताते है कि, पिछले कई वर्षों से इस तरह के मेलो में सेल लगा रहे है. इस बार खास तौर पर जयपुरी, राजस्थानी और पंजाबी जूतियों सहित फैंसी चप्पल की सेल लगाई है. इसमें कई बेहतरीन डिजाइन में बच्चों एवं बड़ों के लिए जूतियां उपलब्ध है. जिन्हें महिलाएं खूब पसंद कर रही है. खास बात यें है कि कीमत मात्र 150 रुपए है. इसके अलावा महिलाओं के आर्टिफिशियल ज्वैलरी भी महज 10 रुपए से स्टार्ट है. किचन सामग्री का कोई भी आइटम 30 रुपए से स्टार्ट है.
5 दुकानों से शुरू हुआ था मीना बाजार
मेला समिति के परमानंद केवट ने बताया कि करीब 18 साल पहले कुछ झूलो और 5 दुकानों से इस मेले की शुरुआत हुई थी. इसे मीना बाजार कहा जाता था. फिर ओंकार सेवा मिशन सेवा ट्रस्ट ने मेले के संचालन की जिम्मेदारी ओर इसे बड़ा रूप दिया. आज भी यह मेला क्षेत्र में यह मीना बाजार के नाम से प्रसिद्ध है. यहां झूलों के अलावा बच्चों के खिलौने, गर्म कपड़े, खाने पीने के अनेकों स्टॉल सहित मनोरंजन के ढेरों साधन उपलब्ध है.
Tags: Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 17:17 IST