यूपी में मानसून का विकराल रूप! तेज हवाओं, बिजली के साथ इन जिलों में होगी बारिश

2 hours ago 1

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पिछले 48 घंटों से बारिश आफत बनकर बरस रही है. प्रदेश के तकरीबन 20 शहरों में भारी बारिश दर्ज की गई. यहां शुक्रवार से लगातार यूपी के कई हिस्सों में बारिश हो रीह है. इसी बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया. जिसके मुताबिक, रविवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. तो वहीं, पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है.

लखनऊ आईएमडी ने प्रदेश के 26 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया. तो वहीं, पांच जिलों में देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां बिजली गिरने की भी संभावना जताई गयी है. बता दें कि, शनिवार को हुई बारिश में प्रदेश में 5 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान जौनपुर के सवंसा गांव में घर में सो रहे मां-बेटे के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से मां की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से झुलस गया. दूसरी घटना आकाशीय बिजली से जिले के बरसठी थाना इलाके के बघनरी बसुही तट पर बकरी और भेड़ चराने गये बुजुर्ग सूर्यबली पाल(70) निवासी हरद्वारी की मौत हो गयी. जिले के महाराजगंज थाना इलाके के सवंसा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई.

भारी बारिश से बाढ़ के हालात
प्रतापगढ़ में तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से जलभराव की समस्या हो गई है. प्रतापगढ़ के पट्टी सीएचसी परिसर में भारी जलभराव हो गया. गोरखपुर में 48 घंटों से हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शहर की कई कलोनियों में बारिश का पानी लग गया है. कॉलोनियों को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम की टीम मैदान में डटी हुई है. प्रदेश के प्रयागराज, सिद्धार्थनगर, अम्बेडकर समेत कई जिलों में जलभराव की वजह से लोग परेशान हैं. महाराजगंज में लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है. महाव नाले का पश्चिमी तटबंध नेपाल में स्थित तरकुलवा में टूट गया है, जिससे बाढ़ का पानी भारतीय सीमा में प्रवेश कर तहसील क्षेत्र नौतनवां में स्थित ग्राम झिगटी, मरजादपुर, सेवतरी, पडौली, खैर हवा दूबे, कोहरगड्डी सहित सीमावर्ती गांव की फसलों को डुबाते हुए बाढ़ का पानी गांव की तरफ आ रहा है. इससे ग्रामीण भयभीत हैं.

Tags: Mausam News, UP Weather, Weather Update

FIRST PUBLISHED :

September 29, 2024, 08:31 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article