दुनिया में ऐसी कई इमारतें हैं जो अपनी बनावट की वजह से मशहूर है. इन इमारतों को ऐसे तरीके से बनाया गया है कि लोग इन्हें देखकर हैरान रह जाते हैं. कई इमारतें अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं तो कई अजीबोगरीब तरीके से निर्माण की वजह से. इन दिनों सोशल मीडिया पर जबलपुर की एक इमारत काफी चर्चा में है. इस इमारत को देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पा रहा है.
हम बात कर रहे हैं जबलपुर के उस अनोखे इमारत के बारे में, जो ऑप्टिकल इल्यूजन की वजह से चर्चा में है. इस बिल्डिंग को एक तरफ से देखने पर ऐसा लगता है मानो ये मात्र एक ईंट की दीवार पर बना हुआ है. ये इमारत इतनी पतली है कि इसकी खिड़कियों से ही अंदर की सीढ़ियां नजर आ जाती है. ऐसे में लोग हैरान हैं कि आखिर इतने पतले घर में कोई कैसे रह सकता है. लेकिन इस घर की असलियत कुछ और ही है.
लोगों को हुई कन्फ्यूजन
इमारत को सामने के एक एंगल से देखने पर लोग हैरान रह गए. इस एंगल से देखने पर पूरी इमारत मात्र एक ईंट की दीवार जितनी चौड़ी नजर आती है. इतनी पतली जगह में ना तो कोई बेड लगा सकता है ना ही एक कुर्सी. ऐसे में सवाल ये उठता है कि फिर इतने पतले घर में कोई कैसे रहेगा? इस सवाल का जवाब घर को दूसरे एंगल से देखते ही मिल जाएगा.
आंखों को धोखा देती है ये इमारत
दरअसल, जबलपुर की ये वायरल बिल्डिंग ऑप्टिकल इल्यूजन क्रिएट कर रही है. यानी ये इमारत आंखों को धोखा देती है. ये बिल्डिंग असल में त्रिकोण शेप में बनी है. ये इतनी चौड़ी है कि इसमें कई कमरे बनाए गए हैं. साथ ही इसमें कई फ्लोर्स भी हैं. लेकिन त्रिकोण होने की वजह से एक तरफ से देखने पर पूरी इमारत बेहद पतली नजर आती है. लेकिन अंदर जाने पर और ऊपर से देखने पर समझ आता है कि ये बिल्डिंग उतनी पतली है नहीं जितनी नजर आ रही है. सब इंजीनियर्स का कमाल है.
Tags: Jabalpur news, Khabre jara hatke, Shocking news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
December 4, 2024, 14:08 IST