ये हैं देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, एक में भी मिल गया एडमिशन तो बन जाएगी लाइफ

5 days ago 2
देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज- India TV Hindi देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

अगर आप भी अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना एक शानदार करियर बनाने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। अक्सर छात्रों को 12वीं के बाद कॉलेज चूज करने में कन्फ्यूजन जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अच्छे कॉलेज के लिए छात्र दिन रात रिसर्च करते हैं कि कौन सा कॉलेज बेस्ट है या टॉप है। ऐसे में आज हम आपको इस खबर के जरिए बताएंगे कि भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं। तो चलिए देश के टॉप 10 इंजनीनियरिंग कॉलेज से अवगत होते हैं। 

कौन से हैं देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज? 

छात्र नीचे दी गई सूची के माध्यम से देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम देख सकते हैं। 

  • आईआईटी मद्रास(Indian Institute Of Technology Madras)
  • आईआईटी दिल्ली(Indian Institute Of Technology Delhi)
  • आईआईटी बॉम्बे(Indian Institute Of Technology Boombay)
  • आईआईटी कानपुर(Indian Institute Of Technology Kanpur)
  • आईआईटी खड़गपुर(Indian Institute Of Technology Kharagpur)
  • आईआईटी रुड़की(Indian Institute Of Technology Roorkee)
  • आईआईटी गुवाहाटी(Indian Institute Of Technology Guwahati)
  • आईआईटी हैदराबाद(Indian Institute Of Technology Hyderabad)
  • एनआईआईटी त्रिची(NIT Trichi)
  • आईआईटी-बीएचयू(IIT BHU)

उक्त टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट को एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 से लिया गया है। इसके मुताबिक पहले पायदान पर IIT मद्रास है। बता दें कि IIT मद्रास पिछले 5 वर्षों भी टॉप स्थान पर रहा है। उक्त कॉलेज में दाखिला लेना कोई आसान काम नहीं है, कैंडिडेट्स इसके लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। अगर आप इंजीनियरिंग सेक्टर में एक बेहतरीन करियर बनाने की सोच रहे हैं और एक शानदार कॉलेज की खोज में हैं तो उक्त कॉलेज की लिस्ट आपके बेहद काम आएगी।

बता दें कि जेईई मेन 2025(सेशन1) के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस चल रहा है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे उन सभी के लिए भी यह खबर फायदेमंद साबित हो सकती है। NIRF Ranking को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा तैयार किया जाता है। 

ये भी पढ़ें- RBI Assistant की कितनी सैलरी होती है? जानें 

Latest Education News

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article