Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 22, 2025, 19:32 IST
Indian Railway News: समस्तीपुर रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए डेमू सवारी गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है. यह डेमू ट्रेन रक्सौल से जयनगर और जयनगर से रक्सौल के बीच नियमित रूप से चलेगी. 25 जनवरी को यह ट्रेन उ...और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर
पश्चिम चम्पारण. यात्रियों की सुविधा के लिए समस्तीपुर रेल मंडल द्वारा रक्सौल से जयनगर के लिए तथा वापसी में जयनगर से रक्सौल के लिए एक नियमित डेमू सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू किया जा रहा है. अप में ये गाड़ी संख्या-75216 तथा डाउन में ये गाड़ी संख्या-75215 के रूप में परिचालित की जाएगी. गाड़ी संख्या-05216 रक्सौल–जयनगर 25 जनवरी को शाम के 6 बजकर 40 मिनट पर उद्घाटन स्पेशल के रूप में रक्सौल से खुलेगी एवं ओपन फास्ट टाइमिंग पर चलकर जयनगर पहुंचेगी. इस ट्रेन के चालू होने से इलाके के लोगों को बड़ी राहत होगी. खासकर छोटे स्टेशन पर उतरने का यात्रियों को विकल्प मिल जाएगा.
26 जनवरी से होगा नियमित रूप से परिचालन
बता दें कि दिनांक 26 जनवरी से नियमित परिचालन पर गाड़ी संख्या-75216 रक्सौल से रात के 7 बजकर 35 मिनट पर खुलेगी, जो घोड़ासहन में रात्रि 8 बजकर 18 मिनट पर पहुंचकर 2 मिनट के ठहराव के बाद आगे बढ़ेगी एवं रात्रि 9 बजे बैरगनिया, 9 बजकर 50 मिनट पर सीतामढ़ी, 10 बजकर 15 मिनट पर जनकपुर रोड, 11 बजकर 5 मिनट पर दरभंगा, 11 बजकर 50 मिनट पर सकरी, 12 बजकर 19 मिनट पर पंडौल, 1 बजकर 06 मिनट पर मधुबनी, 1 बजकर 31 मिनट पर राजनगर रुकती हुई, अहले सुबह 3 बजकर 10 मिनट पर जयनगर पहुंचेगी. गौर करने वाली बात यह है कि इनमें से ज्यादातर स्टेशनों पर यह गाड़ी 2 मिनट तथा कुछ स्टेशनों पर 5 मिनट का ठहराव लेगी. जिससे यात्रियों को चढ़ने और उतरने में सुविधा होगी.
डेमू सवारी गाड़ी का डाउन रूट शेड्यूल
वापसी में यह ट्रेन संख्या-75215 बनकर दिनांक 27 जनवरी से जयनगर से सुबह 03 बजकर 35 मिनट पर खुलेगी, जो सुबह के 03 बजकर 56 मिनट पर राजनगर, 04 बजकर 8 मिनट पर मधुबनी, 04 बजकर 18 मिनट पर पंडौल, 04 बजकर 28 मिनट पर सकरी, 05 बजकर 10 मिनट पर दरभंगा, सुबह 06 बजकर 40 मिनट पर जनकपुर, 07 बजकर 57 मिनट पर सीतामढ़ी, 08 बजकर 33 मिनट पर बैरगनिया तथा 09 बजकर 15 मिनट पर घोड़ा सहन पहुंचते हुए सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर रक्सौल पहुंचेगी. बता दें कि डाउन रूट में भी अधिकांशतः स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव दो मिनट तथा कुछ स्टेशनों पर पांच मिनट का होगा.
Location :
Pashchim Champaran,Bihar
First Published :
January 22, 2025, 19:32 IST