Last Updated:January 19, 2025, 11:57 IST
Rajnandgaon News: जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पैम्फलेट वितरण कर लोगों को जागरूक तो किया ही जा रहा है, साथ ही अनोखे तरीके से चित्रगुप्त और यमराज की वेशभूषा पहनकर कलाकारों के द्वारा लोगों को नियमों को लेकर जानकारी भी...और पढ़ें
राजनांदगांव- जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत 1 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, इस दौरान शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अनोखे तरीके से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आपको बता दें, कि जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पैम्फलेट वितरण कर लोगों को जागरूक तो किया ही जा रहा है, साथ ही अनोखे तरीके से चित्रगुप्त और यमराज की वेशभूषा पहनकर कलाकारों के द्वारा लोगों को नियमों को लेकर जानकारी भी दी जा रही है.
यमराज की वेशभूषा में कलाकारों ने किया जागरूक
आपको बता दें, कि शहर के गंज चौक, नंदई चौक, मानव मंदिर चौक और अन्य क्षेत्रों में अनोखे तौर पर यातायात पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान यमराज एवं चित्रगुप्त की वेशभूषा में कलाकारों के द्वारा, नुक्कड़ नाटक ” बिना हेलमेट के ट्रैफिक पुलिस से बच सकते हैं, लेकिन यमराज से नहीं, के संवाद के माध्यम से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, तीन सवारी के साथ दोपहिया वाहन न चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने का ध्यान रखने, व यातायात नियमों का पालन करने को लेकर अपील की गई.
Location :
Rajnandgaon,Chhattisgarh
First Published :
January 19, 2025, 11:57 IST
राजनांदगांव में पुलिस की अनोखी पहल, लोगों को इस तरह कर रही जागरूक, लोग कर रहे