Last Updated:January 20, 2025, 14:35 IST
How to store juttis properly: राजस्थानी जूतियां अपनी खूबसूरत कारीगरी और पारंपरिक डिजाइन के लिए जानी जाती हैं. लेकिन, अगर इनकी सही देखभाल न की जाए, तो ये जल्दी खराब हो सकती हैं. अपनी चमक खो सकती हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि...और पढ़ें
Rajasthani footwear attraction tips: ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ राजस्थानी जूतियां काफी अच्छी दिखती हैं. ऐसे में वेडिंग सीजन में इनकी मांग खूब रहती है. ये पैरों में आसानी से फिट हो जाते हैं और स्किन को डैमेज नहीं करते. ये मुलायम लेदर के बने होते हैं इसलिए इन्हें लंबे समय तक पहने में परेशानी नहीं होती है. हालांकि ये हाथ से बने होते हैं और इन्हें सही देखभाल की जरूरत होती है. पारंपरिक राजस्थानी कला और कारीगरी से सजी ये जूतियां अपनी चमक लंबे समय तक न खाएं, इसके लिए जरूरी है कि आप इनका सही तरीके से रखरखाव करें. जानते हैं कैसे.
राजस्थानी जूतियों को ऐसे करें स्टोर (how to store juttis properly)
ड्राई और हवादार जगह पर रखें- नमी और गीली जगह से इन जूतियों को हमेशा दूर रखें. नमी से चमड़ा खराब होने का खतरा रहता है. इन्हें रखने के लिए सूखी और हवादार जगह चुनें. डायरेक्ट धूप में भी न रखें.
सरसों तेल से चमक बढ़ाएं- चमड़े की जूतियों को फंगस से बचाने के लिए आप समय-समय पर सरसों तेल की हल्की मालिश करें. यह न केवल जूतियों को नमी देगा, बल्कि उनकी चमक भी बढ़ाएगा. तेल से मालिश करने के बाद इन्हें 15-20 मिनट सूखने के लिए रख दें.
कवर का करें इस्तेमाल- जूतियों को धूल और गंदगी से बचाना जरूरी है. आप जब भी इन्हें इस्तेमाल करें, इसके बाद झाड़कर अच्छी तरह किसी कपड़े के कवर या झोले में रखें. अगर आपके पास कवर न हो, तो इन्हें पेपर या अखबार में लपेटकर रखें.
नियमित सफाई जरूरी- जूतियों को मुलायम ब्रश या सूखे कपड़े से नियमित रूप से क्लीन करना जरूरी है. गंदगी जमने से इनकी सुंदरता और चमक दोनों कम हो सकती हैं. सफाई करते समय पानी का इस्तेमाल न करें. आप इन्हें तेल लगे कपड़े से वाइप कर सकते हैं.
इन बातों का रखें ख्याल-अगर जूतियों पर पानी गिर जाए, तो इन्हें तुरंत सूखे कपड़े से पोंछकर धूप में सुखा दें. बहुत ज्यादा धूप में रखने से बचें, क्योंकि इससे चमड़ा हार्ड हो सकता है. लंबे समय तक इन्हें बंद कर न रखें और कभी-कभी इन जूतियों को पहने. इससे इनका शेप और फिटिंग सही रहेंगे.
First Published :
January 20, 2025, 14:35 IST