Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 14:24 IST
Satyendra Das Health Bulletin: अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास की हालत नाजुक है. उन्हें ब्रेन स्ट्रोक के बाद लखनऊ के पीजीआई में भर्ती किया गया है. वे मधुमेह और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित हैं...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- महंत सत्येंद्र दास की हालत नाजुक बनी हुई है
- उन्हें ब्रेन स्ट्रोक के बाद पीजीआई लखनऊ में भर्ती किया गया है
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हालचाल लेने जा सकते हैं
लखनऊ. अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. महंत सत्येंद्र दास को ब्रेन स्ट्रोक के बाद लखनऊ के पीजीआई में एडमिट किया गया है. पीजीआई की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक उनकी हालत बहुत गंभीर है. मौजूदा समय में उन्हें न्यूरोलॉजी वार्ड एचडीयू में भर्ती किया गया हैं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महंत सत्येंद्र दास का हालचाल लेने पीजीआई जा सकते हैं.
पीजीआई की तरफ से जारी राम मंदिर के मुख्य पुजारी स्ट्रोक से पीड़ित हैं. वह मधुमेह और उच्च रक्तचाप से ग्रस्त हैं. वर्तमान में वे न्यूरोलॉजी वार्ड एचडीयू में भर्ती हैं. उनकी हालत गंभीर है. वे फिलहाल स्थिर हैं और वे चिकित्सकों की सूक्ष्म निगरानी में हैं.
Location :
Lucknow,Uttar Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 14:24 IST
राम मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास की कैसी है हालत, PGI ने बताया