नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आज 40 मिनट से अधिक की स्पीच दी। इस दौरान उन्होंने काफी आक्रामक रुख दिखाया। राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना पर बात की। इसके अलावा भी उन्होंने कई अन्य मुद्दों को लोकसभा में उठाया। इस बीच कई बार राहुल गांधी ने ऐसी बातें भी बोल दीं, जिसका भाजपा के सांसदों ने विरोध जताया। इसमें किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी को कई बार स्पीच के दौरान टोका। किरेन रिजिजू सहित एनडीए के अन्य सांसदों ने भी राहुल गांधी की स्पीच को लेकर कई जगहों पर आपत्ति जताई।
जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया
दरअसल, लोकसभा में स्पीच के दौरान राहुल गांधी ने जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, "तेलंगाना में लगभग 90% आबादी दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यकों की है और मुझे यकीन है कि पूरे देश में यही कहानी है। अगर हम इस देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट्स को देखें, तो उनमें से कोई भी ओबीसी, दलित या आदिवासी के स्वामित्व में नहीं है। किसी भी नए विकास प्रतिमान के केंद्र में एक नए प्रतिमान की वास्तुकला होती है और नए प्रतिमान की वास्तुकला तभी बनाई जा सकती है जब जातिगत संवेदना को सामने रखा जाए।"
सत्ता पक्ष ने दिखाया PM का चेहरा
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के पास ओबीसी सांसद हैं, दलित सांसद हैं और आदिवासी सांसद हैं लेकिन वो कुछ बोल नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे मालूम है कि वहां बैठे हैं और आप मुंह नहीं खोल सकते हैं। इतना बोलते ही पीएम मोदी के पीछे बैठे एनडीए दल के तमाम सांसद उठ खड़े हुए। इसमें किरेन रिजिजू भी शामिल थे। रिजिजू ने कहा कि आप ओबीसी-ओबीसी करते हैं क्या आपको पीएम नहीं दिखाई देते हैं? रिजिजू ने कहा कि पीएम का चेहरा आपको दिखाई नहीं देता है क्या? अंधे हो गए हैं। ये दिखता नहीं है। वहीं पीएम मोदी इस दौरान बिना कुछ बोले राहुल गांधी को सुन रहे थे।
अमेरिका के न्योते को लेकर की टिप्पणी
इस दौरान राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी टिप्पणी की। राुहल गांधी ने आरोप लगाया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर को तीन बार अमेरिका भेजा गया ताकि प्रधानमंत्री को वहां आने का न्योता मिल सके। राहुल गांधी की इस बात सत्ता पक्ष भड़क गया। इस पर भी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताई।
रिजिजू ने बताया तथ्यहीन बयान
किरेन रिजिजू ने कहा, "विपक्ष के नेता इस तरह का गंभीर और तथ्यहीन बयान नहीं दे सकते। यह दो देशों के बीच संबंधों से जुड़ा है और वह हमारे देश के प्रधानमंत्री के निमंत्रण के बारे में एक अपुष्ट बयान दे रहे हैं।" हालांकि राहुल गांधी ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, "मैं आपकी मानसिक शांति को भंग करने के लिए माफी चाहता हूं।"
यहां देखें राहुल गांधी की पूरी स्पीच
यह भी पढ़ें-
राहुल गांधी ने चीन को लेकर दिया ऐसा बयान, संसद में मचा हंगामा, स्पीकर बोले- आपको सबूत पेश करना होगा