रामनगर. उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रामनगर के ढिकुली स्थित एक रिजॉर्ट में बीते दिनों उत्तर प्रदेश का एक दंपति ठहरा हुआ था. जिसके बाद रिजॉर्ट में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. वहीं मौके पर पहुंचे होटल स्टाफ के सामने महिला ने अपने पति द्वारा उसका अपहरण करने की बात कहकर सामाजिक और हिंदू संगठनों से संपर्क करवाने को कहा. जिसके बाद होटल स्टाफ ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
सूचना मिलने पर पुलिस होटल पहुंची और दंपति को रामनगर कोतवाली ले आई. जिसके बाद कोतवाली में हिंदूवादी संगठन इकट्ठा हो गए. हिंदूवादी संगठनों ने होटलकर्मियों की सूचना पर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की. उनका कहना था कि युवती ने उन्हें बताया कि फेसबुक पर हिंदू बनकर युवक ने उससे दोस्ती की और फिर शादी कर ली.
युवक पर कार्रवाई की मांग
युवती ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद वह गर्भवती हो गई. जिसके बाद युवक ने उसका गर्भपात करवा दिया लेकिन कुछ समय बाद युवती को पता लगा कि उसका पति दूसरे समुदाय का है, तो उसके होश उड़ गए. खुद को छले जाने का अहसास होते ही युवती ने पूरे मामले की जानकारी हिंदू संगठनों को दी. वहीं हिंदू संगठनों का कहना है कि युवती ने इसकी जानकारी हिंदू संगठनों को खुद बताई. वहीं कोतवाली पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के लोगों ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
दोनों को हाईकोर्ट से मिली प्रोटेक्शन
रामनगर के कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा कि दोनों को हाईकोर्ट से प्रोटेक्शन मिला है. दोनों का विवाह हुआ है लेकिन युवती द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है. दोनों के माता-पिता को बुलाया गया है, जो भी मामला सामने आएगा, उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. प्राप्त तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
Tags: Local18, Ramnagar news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 10:35 IST