Last Updated:January 20, 2025, 14:14 IST
Lalu-Rahul Gnadhi Meeting Inside Story: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी चीफ लालू यादव के बीच मुलाकात के बाद क्या इंडिया गठबंधन में बिखराव रुक जाएगा? क्या आगामी बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव के फॉर्मूले को मंजूरी मिल जाएगी?
हाइलाइट्स
- राहुल गांधी और लालू यादव के बीच पटना में हुई गुप्त बैठक.
- बिहार चुनाव 2025 में सीट बंटवारे पर चर्चा.
- राहुल गांधी ने लालू यादव से इंडिया गठबंधन पर चर्चा की.
पटना. कांग्रेस नेता राहुल गांधी बेशक पटना से दिल्ली लौट आए हैं. लेकिन, राहुल गांधी के पटना दौरे का खुमार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में अभी भी बरकरार है. कांग्रेस नेताओं की दिलचस्पी यह जानने में है कि आखिर राहुल गांधी और लालू यादव के बीच सीक्रेट मुलाकात में किस बात पर चर्चा हुई? क्या बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भी कांग्रेस उतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जितनी सीटों पर पिछली बार लड़ी थी? दूसरी तरफ, आरजेडी सूत्रों की मानें तो तेजस्वी यादव इस बार के चुनाव में कांग्रेस को 30 से 40 सीट से ज्यादा देने के लिए तैयार नहीं हैं. ऐसे में पिछली बार 70 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी क्या गठबंधन में चुनाव लड़ेगी या गठबंधन से अलग चुनाव लड़ेगी, इसको लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है. बिहार में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आखिर मटन वाले गुरु लालू यादव ने राहुल गांधी को इस बार क्या गुरुमंत्र दिया है?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का शनिवार को सदाकत आश्रम में नए भवन के उद्घाटन के बहाने ही सही पटना आने का प्लान बना. राहुल गांधी पटना आए और बीपीएससी छात्रों से मिले, जाति जनगणना पर नीतीश सरकार पर हमला बोला और शाम को लालू यादव के साथ खुले मैदान में सीक्रेट मीटिंग भी किया. अब इस सीक्रेट मीटिंग के राजनीतिक मायने तलाशे जा रहे हैं. खासकर, हाल के दिनों में कांग्रेस और आरेजडी में जो दूरी आ गई थी, उसे राहुल गांधी ने लगभग खत्म कर दिया है. राजनीतिक गलियारे में ये भी चर्चा है कि राहुल गांधी ने लालू यादव को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन के फैसले लेने के लिए भी अधिकृत कर दिया है.
लालू यादव और राहुल गांधी में क्या हुई बातचीत?
बीते झारखंड विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को राहुल गांधी और हेमंत सोरेन के बॉडी लैंग्वेज ने थोड़ा दर्द दिया था. दरअसल, सीट शेयरिंग को लेकर आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जेएमएम और कांग्रेस के रुख पर आपत्ति दर्ज कराई थी. झारखंड चुनाव में कांग्रेस और जेएमएम ने आपस में सीटों का बंटवारा कर लिया और आरजेडी के लिए मात्र 6 सीट छोड़ दी. जिस समय राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सीट शेयरिंग को लेकर बैठक कर रहे थे उस वक्त तेजस्वी यादव भी रांची में ही मौजूद थे. लेकिन, वगह मीटिंग में नहीं आए. हालांकि, बाद में तेजस्वी यादव ने हेमंत सोरेन से मुलाकात कर महागठबंधन के फॉर्मूले पर चुनाव लड़ने की सहमति दे दी.
क्या इंडिया गठबंधन में बचेगा?
राहुल गांधी के इस व्यवहार से आरजेडी चीफ लालू यादव काफी नाराज हो गए. इसी का नतीजा था कि उन्होंने ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन को लीड करने की वकालत करने की बात शुरू कर दी. लेकिन, राहुल गांधी ने अपने पटना दौरे में लालू यादव से मिलकर सारे गिले-शिकवे दूर कर लिए. बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले जब पटना आए थे तो लालू यादव से मटन बनाने का तरीका साखा था, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था. इसके बाद मीडिया में लालू यादव को राहुल गांधी का मटन वाला गुरु बोला जाने लगा. लेकिन, इस बार राहुल गांधी ने मटन बनाने का तरीका तो लालू यादव से नहीं सीखा, लेकिन, कहा जा रहा है कि इंडिया गठबंधन में अपनी स्थिति मजबूत जरूर कर ली. साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव में भी आरजेडी को फ्री हेंड दे दिया.
राहुल गांधी और लालू यादव खुले मैदान में सीक्रेट मीटिंग कर पटना से दिल्ली पहुंच गए हैं. लेकिन, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को डर सताने लगा है कि इस बार कही गठबंधन में चुनाव लड़ने पर सीट कम न हो जाए. इस बीच प्रदेस कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी संकेत दिए हैं कि राष्ट्रीय जनता दल के साथ हर हालत में गठबंधन होंगे और साथ लड़कर नीतीश सरकार को उखाड़ फेकेंगे. कुलमिलाकर लालू यादव से राजनीतिक गुरुमंत्र लेकर राहुल गांधी दिल्ली पहुंचकर दिल्ली चुनाव में व्यस्त हो गए हैं और इंडिया गठबंधन में भी अब राहुल गांधी को लेकर फिलहाल कोई बवाल नहीं मचा है.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
January 20, 2025, 14:14 IST