जब हमारा कोई अपना इस दुनिया से चला जाता है तो सिर्फ उसकी यादें हमारे साथ रह जाती हैं. जिन धर्मों में पार्थिव शरीर को दफनाने का रिवाज है, उस धर्म के लोग अपने रिश्तेदारों की मौत के बाद उनकी कब्र पर अक्सर जाते हैं, फूल चढ़ाते हैं, रोते हैं और उन्हें अपने पास महसूस करते हैं. सोचिए कि अगर ऐसे में कोई किसी को अपने रिश्तेदारों की कब्र (VIP Pass for introduction successful Cemetery) पर जाने से रोके या जाने के लिए पैसे मांगे तो क्या ये इंसानियत कहलाएगी? हाल ही में ब्रिटेन में ऐसा ही हुआ, जिसकी वजह से लोग प्रशासन की आलोचना कर रहे हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट के अनुसार ब्रिटेन के शहर स्टोक-ऑन-ट्रेंट (Stoke-on-Trent) में एक कब्रिस्तान है, जिसका नाम गार्डेन ऑफ रिमेंब्रेंस है. इस कब्रिस्तान के प्रशासन ने अजीब नियम बनाया है. प्रशासन ने लोगों के लिए वीआईपी पास निकाल दिया है, जिसे लेने के बाद लोग अपने रिश्तेदारों की कब्र पर जा सकते हैं और आंसू बहा सकते हैं. जो भी ये पास नहीं बनवाएगा, वो सिर्फ ऑफिस आवर्स के दौरान ही कब्रिस्तान में जा सकता है.
जनवरी 2025 के बाद से बदलेंगे नियम. (फोटो: Facebook/Jode Ellen)
कब्रिस्तान में लग रहा है इलेक्ट्रिक गेट
कब्रिस्तान के बाहर एक नोटिस लगा दी गई है, जिसपर लिखा है कि जनवरी 2025 से इस साइट को बिजली के गेट से कवर किया जाएगा. साइट के सामने जो गेट है, वो तय समय पर ही अपने आप खुलेगा और बंद रहेगा. कब्रिस्तान में एंट्री एक वीआईपी पास की मदद से होगी. इस तरह प्रशासन उस कब्रिस्तान में काम करने वाले कर्मचारियों, मृतक के परिवारवालों और अन्य लोगों को सुरक्षित करना चाहता है.
सोमवार से शुक्रवार ही कब्रिस्तान में जा पाएंगे
जो लोग पास नहीं बनवाएंगे, वो सोमवार से शुक्रवार, सुबह के 9 से लेकर दिन के 3 बजे तक ही कब्रिस्तान में घुस पाएंगे. वीकएंड, बैंक हॉलीडे, या उस दिन जब ऑफिस बंद रहेगा, तब बिना पास वाले कब्रिस्तान में नहीं घुस पाएंगे. ये वीआईपी पास 532 रुपये और 1064 रुपये के होंगे, जिसमें कब्रिस्तान के अंदर अलग-अलग जगह जाने की इजाजत मिलेगी.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 08:56 IST