Last Updated:January 24, 2025, 19:56 IST
Chhattisgarh News : बीते चार दशक से मुख्य रूप से माओवाद का दंश झेल रहे बीजापुर में सुरक्षा बलों ने नक्सल संगठन को पूरी तरह से कमजोर कर दिया है. इसी बीच सुरक्षा बलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. आइए जानते हैं ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ में 14 नक्सली गिरफ्तार किए गए.
- गिरफ्तार नक्सलियों में 36 लाख के इनामी शामिल.
- सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान में सफलता पाई.
बीजापुर (रंजन दास): छत्तीसगढ़ में अब नक्सलियों के पांव उखड़ने लगे हैं. केंद्र और राज्य सरकार के समन्वित प्रयास से बीते चार दशक से मुख्य रूप से माओवाद का दंश झेल रहे बीजापुर में सुरक्षा बलों की तेजी से बढ़ती दखल ने नक्सल संगठन को पूरी तरह से कमजोर कर दिया है. नक्सलवाद के खिलाफ सरकार नई नीति पर काम कर रही है. इस बीच सुरक्षा बलों ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. आइए जानते हैं सबकुछ.
इन लोगों ने की संयुक्त कार्रवाई
बीजापुर जिले में माओवादी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने एक अभियान चलाया. डीआरजी बीजापुर, थाना उसूर, कोबरा 205 और 210, सीआरपीएफ 196 एवं 229 की संयुक्त टीम ने टेकमेटला, नड़पल्ली, मल्लेमपेंटा के जंगलों में अभियान चलाकर 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से आठ नक्सली पर 36 लाख रुपये का इनाम हैं.
एक दर्जन से अधिक नक्सली दबोचे
दरअसल, बीजापुर में चलाए जा रहे नक्सली विरोधी अभियान के तहत डीआरजी बीजापुर, थाना उसूर, कोबरा 205 और 210, सीआरपीएफ 196 एवं 229 की संयुक्त टीम ने टेकमेटला, नड़पल्ली, मल्लेमपेंटा की ओर निकली थी. तभी नड़पल्ली और मल्लेमपेंटा के जंगल से 14 हार्डकोर नक्सलियों को दबोच लिया.
यह भी बरामद
इस दौरान टीम को स्पाईक और जमीन खोदने के औजार भी मिले. बता दें, गिरफ्तार किए गए नक्सली पीपीसीएम, प्लाटून कमांडर और मिलिशिया कमांडर थे. ये खतरनाक नक्सली आईईडी विस्फोट की घटनाओं में शामिल थे.
Location :
Bijapur,Bijapur,Chhattisgarh
First Published :
January 24, 2025, 19:56 IST