लगातार दो दिनों से हरे निशान में शुरुआत करने वाला घरेलू शेयर बाजार ने बुधवार को लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की। सुबह 9 बजकर 46 मिनट बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स 98.91अंक की गिरावट के साथ 79,905.55 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी भी 27.25 अंक की गिरावट के साथ 24,167.25 अंक के लेवल पर कारोबार करता दिखा।
कौन सबसे फायदे में और कौन नुकसान में
कारोबार की शुरुआत में निफ्टी पर एमएंडएम, कोल इंडिया, एनटीपीसी, बीपीसीएल और विप्रो प्रमुख लाभ में रहे, जबकि अडानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, सिप्ला और टाटा स्टील में गिरावट रही। मनीकंट्रोल के मुताबिक, सेक्टरों में, पूंजीगत सामान, बिजली 0.5-1 प्रतिशत तक बढ़ी, जबकि एफएमसीजी, धातु, फार्मा, पीएसयू बैंक, तेल और गैस में बिकवाली देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 प्रतिशत नीचे, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहा है।
अपडेट जारी है...