प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, सैफ अली खान-करीना कपूर, शाहिद कपूर-मीरा कपूर, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर…यह सब ऐसे सेलिब्रिटीज कपल हैं जिनकी उम्र में बहुत अंतर है. ऐज गैप रिलेशनशिप का ट्रेंड पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है. इस तरह के रिश्ते में लड़के और लड़कियां मैच्योर पार्टनर चाहते हैं. ऐसे रिलेशनशिप के फायदे और नुकसान दोनों होते हैं.
लड़कियां चाहती हैं पापा जैसे पार्टनर
रिलेशनशिप एक्सपर्ट निशा शर्मा कहती हैं कि अक्सर लड़कियां अपने पापा की लाडली होती हैं. उनके लिए उनके पापा आइडियल मैन होते हैं. ऐसे में उन्हें अपने पार्टनर में पापा जैसी समझदारी चाहिए होती है जो उन्हें अपने हमउम्र लड़कों में देखने को नहीं मिलती. जब उन्हें अपनी उम्र से ज्यादा का कोई व्यक्ति मिलता है और पापा जैसी सोच झलकती है तो वह एज गैप रिलेशनशिप में आने से संकोच नहीं करतीं. चूंकि इस रिश्ते में मैच्योरिटी होती है तो पार्टनर एक-दूसरे की इज्जत करते हैं.
पार्टनर से अच्छी अंडरस्टैंडिंग
इस रिलेशनशिप में कपल्स के बीच अच्छी अंडरस्टैंडिंग होती है. जब एक पार्टनर परेशान होता है तो दूसरा उसकी भावनाओं को समझता है और उसे इमोशनली सपोर्ट करता है. ऐसे कपल्स के बीच इगो नहीं आती और ना ही वह एक-दूसरे पर दबाव बनाते. ऐसे कपल्स एक-दूसरे की समस्याओं को हल भी करते हैं.
रिश्ता कितना कामयाब बनेगा, यह कपल की उम्र नहीं बल्कि उनकी अंडरस्टैंडिंग तय करती है (Image-Canva)
माफ करने की हिम्मत होती है
हर रिश्ता तभी निभता है जब पार्टनर एक-दूसरे की गलती को माफ करके आगे साथ चले. जिन कपल्स के बीच उम्र का फासला होता है, उनमें एक-दूसरे को माफ करने की क्षमता होती है. जबकि जब कपल एक उम्र के होते हैं तो वह जल्दी से एक-दूसरे को माफ नहीं करते. जब इंसान माफ करके जिंदगी में आगे बढ़ता है, पुरानी बातें उसे परेशान नहीं करतीं तो यह खूबी रिश्ते को खास बना देती है.
फाइनेंशियल सिक्योरिटी होती है
एक उम्र के बाद व्यक्ति खुद का करियर बना लेता है और वह इस मुकाम पर पहुंच जाता है, जहां उसकी फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी होती है. ऐसे में जब वह रिलेशनशिप में आता है तो वह जिम्मेदारी उठाने को तैयार होता है. वहीं अगर पार्टनर कम उम्र का हो तो उसे भी फाइनेंशियल सिक्योरिटी नजर आती है. ऐसे कपल्स के बीच पैसों को लेकर लड़ाई नहीं होती.
बच्चे की तरह बर्ताव करना
ऐज गैप रिलेशनशिप के फायदे हैं तो नुकसान भी हैं. कई बार ऐसे रिलेशनशिप में जो पार्टनर उम्र में बड़ा होता है, वह पैरेंट्स की तरह बर्ताव करने लगता है और रोकटोक करता है. ऐसे में सामने वाले को लगता है कि उसे बच्चा समझा जा रहा है और यह दोनों के बीच तनाव को बढ़ा देता है.
अलग-अलग शौक होने से तकरार
उम्र के साथ इंसान के शौक भी बदल जाते हैं. जो व्यक्ति कम उम्र का होता है, उसे पार्टी करना, दोस्तों से मिलना, घूमना-फिरना, तेज म्यूजिक सुनना, ड्राइव करना पसंद होता है जबकि एक उम्र के बाद जब ठहराव आता है तो इंसान बदल जाता है. बड़ी उम्र के व्यक्ति को घर पर समय बिताना, पैसों से जुड़ी बातें करना, घर का खाना ज्यादा पसंद आता है. ऐसे में उम्र और शौक की वजह से कपल्स के बीच लड़ाई हो सकती है.
ऐज गैप रिलेशनशिप में अक्सर कपल एक-दूसरे की राय नहीं पूछते (Image-Canva)
इनफर्टिलिटी की दिक्कत
बढ़ती उम्र में शरीर भी ढलता है. ऐसे में अगर एक पार्टनर ज्यादा उम्र का हो तो उनकी इंटिमेसी पर फर्क पड़ता है. ऐसे कपल्स फिजिकली इंटिमेट नहीं हो पाते क्योंकि एक पार्टनर में यह इच्छा ही नहीं होती. वहीं, बढ़ती उम्र में इनफर्टिलिटी की भी दिक्कत बढ़ती है जिससे ऐसे कपल्स के बच्चे होने में दिक्कत हो सकती है.
ऐज गैप से कपल्स का डिवोर्स
जनरल ऑफ पब्लिक इकोनोमिक्स की स्टडी के अनुसार जिन कपल्स के बीच उम्र का ज्यादा गैप होता है, वह अपनी शादी से खुश नहीं होते. वहीं जिन कपल्स के बीच 3 साल तक का गैप होता है, वह हैप्पी कपल होते हैं. द एटलांटिस की स्टडी में सामने आया कि ऐज गैप कपल्स के बाकी कपल्स के मुकाबले ज्यादा तलाक होते हैं.
रिलेशनशिप में कितना ऐज गैप ठीक
डीकन यूर्निवर्सिटी ने ऐज गैप रिलेशनशिप पर स्टडी की. इस स्टडी में सामने आया कि अगर कपल्स के बीच उम्र का बहुत ज्यादा अंतर हो तो वह रिश्ते की नींव को कमजोर कर देता है. इसकी वजह यह होती है कि दोनों व्यक्तियों की सोच में बहुत अंतर होता है. एक कपल के बीच 5 से 7 साल अंतर ठीक होता है. अगर इससे ज्यादा का अंतर हो तो लाइफस्टाइल, सोच, मेंटल और फिजिकल कंडीशन दोनों के बीच समस्या बन सकती है. वहीं, अगर कपल के बीच 0 से 3 साल का फर्क हो तो यह रिश्ता भले ही मैच्योर ना हो लेकिन दोनों की सोच में अंतर नहीं होता. यही बात उनके रिश्ते को जिंदगीभर चला सकती है.
Tags: Bollywood actress, Bollywood couple, Physical relationship, Relationship, Rishton Ki Partein, Young couples
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 12:07 IST