हाइलाइट्स
संभल हिंसा के पत्थरबाजों के खिलाफ अब योगी सरकार के इस अध्यादेश का चलेगा चाबुक संभल हिंसा के पत्थरबाजों के पोस्टर सार्वजानिक होंगे और उनसे वसूली भी की जाएगी अब तक कुल 27 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं
संभल. संभल में जामा मस्जिद सर्वे को लेकर भड़की हिंसा के खिलाफ अब योगी सरकार सख्त करवाए करने जा रही है. हिंसा के पत्थरबाजों और उपद्रवियों पर योगी सरकार नए अध्यादेश के तहत कार्रवाई करने जा रही है. उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे. साथ ही हिंसा के दौरान प्राइवेट और सार्वजानिक प्रॉपर्टी को नुकसान की वसूली भी की जाएगी. इतना ही नहीं सरकार उपद्रवियों के ऊपर इनाम भी घोषित कर सकती है.
गौरतलब है कि योगी सरकार पहले ही उपद्रवियों और अपराधियों के खिलाफ नुकसान की वसूली और सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर लगाने का अध्यादेश जारी कर चुकी है. दरअसल, दिसंबर 2019 में CAA के खिलाफ यूपी के कई शेरोन में हिंसा हुई थी. जिसके बाद सरकार की तरफ से आरोपियों की पोस्टर चौराहों लगाए गए थे. साथ ही सभी को वसूली का नोटिस भेजा था. जिसके खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई थी. हाईकोर्ट ने पोस्टर सार्वजानिक करने पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद योगी सरकार यह अध्यादेश लेकर आई थी.
पुलिस ने अब तक 12 FIR दर्ज की है
बता दें कि संभल हिंसा में अभी तक 27 लोगों को जेल भेजा जा चुका है, जिसमें दो महिलाएं और चार नाबालिग भी शामिल हैं. अब तक कुल 12 FIR पुलिस की तरफ से दर्ज की गई है, जिसमें सांसद जिया उर रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल को नामजद आरोपी बनाया गया है. साथ ही 2700 अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. पुलिस तमाम सीसीटव फुटेज और वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की शिनाख्त में जुटी है.
हिंसा में चार लोगों की हुई थी मौत
24 नवंबर को कोर्ट के आदेश के बाद जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम के खिलाफ भीड़ ने जमकर पत्थरबाजी और फायरिंग की थी. इसमें चार लोगों की मौत हुई थी. विपक्षी दलों का आरोप है कि पुलिस की गोली से सभी की मौत हुई, लेकिन पुलिस का कहना है कि उसकी तरफ से गोली नहीं चलाई गई.
Tags: Sambhal News, UP latest news, Yogi government
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 12:07 IST