दिव्यांग मतदाता सोनू राय.
हजारीबाग: झारखंड चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान हजारीबाग की मांडू विधानसभा के विष्णुगढ़ प्रखंड स्थित उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय चानो में लोकतंत्र की एक खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली. यहां एक दिव्यांग वोटर बूथ पर पहुंच कर मतदान किया. दोनों आंखों से दृष्टि बाधित युवा ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक भी किया. सोनू राय डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर मतदान करने केंद्र पहुंचा था.
लोकल 18 झारखंड से बातचीत करते हुए मतदाता सोनू राय ने बताया, वह अनपढ़ हैं, लेकिन उन्हें अपने मतदान की कीमत पता है. उनका एक वोट उनके साथ पूरे विधानसभा का भविष्य तय करेगा. इस कारण वह सुबह से ही मतदान केंद्र में पहुंचने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन कोई सहयोगी न मिल पाने के कारण लेट से बूथ पर पहुंच पाए. सोनू राय ने लोगों से अपील की कि सभी लोग मतदान की इस प्रक्रिया में भाग लें और वोट करें.
पूर्ण रूप से जागरूक है सोनू
सोनू राय के सहयोगी बनकर आए मो. इम्तियाज राय का कहना है कि सोनू को बचपन से ही दिखाई नहीं देता है. लेकिन, वह पूर्ण रूप से जागरूक है. उसे अपनी मत की कीमत पता है, जिस कारण सुबह से ही वह बूथ पर आने की जिद कर रहा था. लेकिन, समय नहीं मिल पाने के कारण उसे बाद में बूथ पर ले आए. अभी पीठासीन पदाधिकारी ने फॉर्म 14 (क) भरवाकर मतदान करवा दिया है.
क्या है फॉर्म 14 (क)
कवहीं, पीठासीन पदाधिकारी गणेश कुमार का कहना है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर कोई अपनी भागीदारी निभा रहा है. ऐसे ही दृष्टिबाधित सोनू राय अपना मतदान करने के लिए आए थे. भारतीय निर्वाचन प्रक्रिया में नेत्रहीन के लिए विशेष सुविधा है, जिसमें वह अपने साथ एक और सहयोगी को लाकर मतदान कर सकता है. इसके लिए फॉर्म 14 (क) भरकर जमा करना होता है.
Tags: Hazaribagh election, Jharkhand predetermination 2024, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 18:26 IST