नई दिल्ली. रूस और यूक्रेन के बीच ताजा हमलों ने एक बार फिर भारत में सोने की कीमतों को प्रभावित किया है. हाल ही में दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव और रूस द्वारा परमानु हमले की धमकी के बाद सोने की कीमतों में 2,820 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आ गई है. गुरुवार को सोने की ताजा कीमतें 76,559 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं, जबकि 19 नवंबर को कीमतें 73,739 रुपये प्रति 10 ग्राम थीं.
सोने की कीमतों में ताजा बढ़ोतरी के बाद लोग दिसंबर वेडिंग सीजन के लिए एडवांस में सोने के गहनों का ऑर्डर दे रहे हैं. हालांकि, मौजूदा समय में ग्राहक सोने के भारी आभूषणों की खरीदारी करने से बच रहे हैं और इस उम्मीद में हैं कि आने वाले समय में सोने की कीमत और गिर सकती है. बता दें कि 5 नंबर को डोनाल्ड ट्रंप के यूएस प्रेजिडेंट चुने जाने के बाद से सोने की कीमतों में 6.25% की गिरावट हो चुकी है.
डाॅलर में मजबूती से सोने की कीमतें हुईं कम
हाल ही के दिनों में डाॅलर भी रुपये के मुकाबले मजबूत हुआ है जिससे सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में प्रति आउंस 50-60 डाॅलर की कमी की उम्मीद की जा रही है. इस वजह से भी भारत में सोने की कीमतों में कमी देखी जा रही है.
रुस-यूक्रेन युद्ध ने बढ़ाई घबराहट
रुस-यूक्रेन युद्ध से वजह से दोनों देशों में कई तरह की इंडस्ट्रीज पर बुरा असर पड़ा है. वहीं दुनिया भर में कई कीमती धातू और खनिजों की सप्लाई भी प्रभावित हुई हैं जिनसे कीमतें तेजी से बढ़ी हैं. रुस-यूक्रेन युद्ध के बीच ताजा सिरगर्मी के बीच एक बार फिर सोने की कीमतों तेजी आना शुरू हुई है. सोने की कीमतें ज्यादा न बढ़ जाएं इस बात को ध्यान में रखते हुए ग्राहक शादि के सीजन के लिए खरीदारी करने भारी संख्या में ज्वेलरी की दुकानों पर पहुंच रहे हैं.
शादी के गहनों की डिमांड बढ़ी
हर साल की तरह इस साल भी अंतिम सगाई वाले महीने में शादी के गहनों की डिमांड बढ़ने लगी है. ज्वेलरी की दुकानों पर लोग ब्राइडल ज्वेलरी, नेकलेस और हीरे के गहनों को खरीदने के लिए उमड़ रहे हैं. भारत में सोना अपने मौजूदा कीमत कुछ समय तक लिए ट्रेड कर सकता है. हालांकि, अनुमान है कि यूएस में संभावित ब्याद दरों में कटौती से सोने की कीमत अपने उच्चतम स्तर को छू सकती है.
Tags: 24 carat golden price, Business news, Gold terms News, Gold Prices Today
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 09:54 IST