नई दिल्ली. एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने अलग होने का फैसला कर लिया है. इस फैसले ने लोगों को हैरान किया था कि लोगों को इससे भी ज्यादा शॉक तब लगा, जब दिग्गज म्यूजिशियन के तलाक अनाउंस करने के कुछ घंटे के बाद ही उनकी बेस म्यूजिशियन मोहिनी डे ने अपने पति से अलग होने की घोषणा कर डाली. ये खबर आग की तरह फैली को नेटिजंस ने मोहिनी और एआर रहमान को लिंक करना शुरू कर दिया. अब इस मामले पर मोहिनी ने एक वीडियो शेयर करके अपना पक्ष रखा है.
एआर रहमान का नाम मोहिनी डे के साथ उछाले जाने लगा तो दिग्गज म्यूजिशियन के बच्चों के बाद उनकी पत्नी ने भी चुप्पी तोड़ी और इन खबरों को बकवास बताया. अब मोहिनी ने भी इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. अब इस पूरे मामले पर पहली बार मोहिनी डे ने चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि रहमान उनके पिता की तरह हैं. मोहिनी ने वीडियो के साथ ही कैप्शन में भी अपने दिल की बात साझा की और मीडिया से अफवाह न फैलाने की अपील करते हुए निजता का सम्मान करने की भी अपील की है.
मोहिनी ने वीडियो संग लिखा लंबा चौड़ा कैप्शन
सोशल मीडिया पर ही मोहिनी ने अपनी चुप्पी को तोड़ी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो बता रही हैं कि एआर रहमान उनके रोल मॉडल हैं और वो उनके पिता की तरह हैं. उन्होंने कहा कि उन दोनों के दिल में एक दूसरे के लिए बहुत इज्जत है.
‘वो मेरे पिता जैसे हैं’
मेरे जीवन में बहुत सारे पिता तुल्य, आदर्श हैं और मैं वास्तव में भाग्यशाली और आभारी हूं कि उन्होंने मेरी परवरिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. एआर उनमें से एक है. एआर से मेरा मतलब एआर रहमान से है. मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं. वह बिल्कुल मेरे पिता की तरह हैं.’ वह वास्तव में मेरे पिता से थोड़ा छोटे हैं. मुझे लगता है कि उनकी बेटी बिल्कुल मेरी उम्र की है. हमारे मन में एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान और प्यार है.
लोगों ने इसे अश्लील बना दिया
मोहिनी ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे और एआर रहमान के खिलाफ इतनी सारी गलत सूचनाएं और निराधार धारणाएं दावे देखना अविश्वसनीय है. यह क्राइम लगता है कि मीडिया ने दोनों घटनाओं को अश्लील बना दिया है. मैं एआर रहमान के साथ काम करने के अपने बचपन के दिनों का सम्मान करती हूं. मैंने उनके साथ 8.5 साल तक उनकी फिल्मों, टूर आदि में काम किया. यह देखना निराशाजनक है कि लोगों में इस तरह के भावनात्मक मामलों के प्रति कोई सम्मान या सहानुभूति नहीं है. लोगों की मनःस्थिति देखकर मुझे दुख होता है. एआर रहमान एक लीजेंड हैं और वे मेरे लिए पिता की तरह हैं! मेरे जीवन में कई रोल मॉडल और पिता समान लोग हैं जिन्होंने मेरे करियर और परवरिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.’
झूठे हैं सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे दावे
इसी कड़ी में मोहिनी ने आगे लिखा, ‘कुछ नाम बताऊं- मेरे पिता जिन्होंने मुझे संगीत के बारे में सब कुछ सिखाया (जिन्हें मैंने एक साल पहले खो दिया) और फिर रंजीत बरोट जिन्होंने मुझे इंडस्ट्री से परिचित कराया. लूइज बैंक जिन्होंने मुझे आकार दिया और एआर रहमान जिन्होंने मुझे अपने शो और रिकॉर्डिंग सेशन के दौरान अपनी संगीत व्यवस्था में चमकने की आजादी दी. मैं इसे संजोती हूं और हमेशा संजोता रहूंगी. मीडिया-पैप लोगों के दिमाग और जीवन पर पड़ने वाले इसके प्रभाव को नहीं समझते। संवेदनशील बनें. मुझे किसी को कोई स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है, लेकिन मैं नहीं चाहती कि यह मेरे दिन को बाधित करे, इसलिए कृपया झूठे दावे करना बंद करें और हमारी निजता का सम्मान करें.’
Tags: AR Rahman
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 09:07 IST