Image
कोरबा . जिले में चिटफंड कंपनियों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में माइक्रो फाइनेंस कंपनियां जाल फैला चुकी हैं. ये कंपनियां महिला समूह से जुड़ी महिलाओं को झांसे में लेकर कर्ज भी दे रही हैं. इसमें से 75 प्रतिशत राशि फ्लोरा मैक्स के एजेंट अपने पास यह कहकर रख रहे हैं कि अगली किस्त हम जमा करेंगे. जब वसूली के लिए कंपनी के लोग पहुंच रहे हैं तो महिलाओं को ठगी होने का पता चल रहा है. एक सप्ताह के भीतर 10 से अधिक गांवों की शिकायतें आ चुकी है.
लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी
एसबीएस, सूर्योदय, सूर्या सहित कई नाम से माइक्रो फाइनेंस कंपनी चल रही है. समूह की महिलाओं को लोन दिलाने के लिए फ्लोरा मैक्स नाम की कंपनी के एजेंट घूम रहे हैं. मामले को लेकर ग्राम पंचायत गोढ़ी, बेंदरकोना, कोरकोमा की महिलाएं कलेक्टर से शिकायत कर चुकी हैं. महिलाओं का कहना था कि एक नहीं बल्कि 4-4 फाइनेंस कंपनियों से लोन दिलाया गया है. एक कंपनी से 40 से 50 हजार रुपए का लोन महिलाओं को दिया है. इस कंपनी के साथ ही फ्लोरा मैक्स के एजेंट भी साथ रहते हैं. वे राशि लेने के बाद मात्र 25 प्रतिशत राशि महिलाओं को देकर राशि खुद रख लेते हैं.
घूम-घूम कर लोन दे रही हैं कंपनियां
बेंदरकोना की महिलाएं भी कलेक्टर से शिकायत करने पहुंची थीं. उन्होंने बताया कि नीता भारद्वाज नाम की एजेंट ने 70 से अधिक महिलाओं से करीब डेढ़ करोड़ रुपए ले चुकी हैं. बैंक वाले हमें परेशान कर रहे हैं. इस तरह पूरे जिले में ही महिला समूहों को घूम-घूम कर माइक्रो फाइनेंस कंपनियों लोन दे रही हैं.
डेढ़ से 2 लाख रुपए तक कर्जदार बन गईं महिलाएं
स्वयं सहायता से जुड़ी महिलाओं को 4 माइक्रो फाइनेंस कंपनियां लोन दे रही हैं. एक महिला को डेढ़ से 2 लाख रुपए तक मिल रहा है. एक-दो माह तक तो किस्त जमा होने के बाद राशि हड़पने वाली एजेंट कह रही है कि नुकसान हो गया है. आपको ही अभी किस्त जमा करना पड़ेगा. जिनको बैंक 10 हजार लोन देने तैयार नहीं है उन्हें 2 लाख का लोन मिल रहा है.
1.90 लाख का लोन लेकर 32 हजार रुपए ही थमाया
अजगरबहार की संतोषी मझंवार ने बताया कि 4 बैंकों से 1 लाख 90 हजार का लोन दिलाया था. जिसमें से मुझे मात्र 32 हजार मिला है. फ्लोरा मैक्स की एजेंट सरोजनी चंद्रा ने शेष राशि यह कहकर ले गई कि किस्त हम जमा करेंगे. अब कह रही हैं कि अगले 4 महीने तक आपको ही किस्त जमा करना पड़ेगा. उन्होंने महिलाओं के साथ बालको थाने में शिकायत भी दर्ज की है.
Tags: Banking scam, Korba news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 22:10 IST