/
/
/
Wedding Card Scam: वाट्सऐप पर आ रहे फेक शादी के कार्ड, डाउनलोड करने से पहले हो जाएं सावधान
नई दिल्ली. अभी तक केवाईसी, वेरिफिकेशन समेत अन्य प्रकार मैसेज भेजकर ठग रिमोट ऐप डाउनलोड करवाने के बाद बैंक अकाउंट को खाली करते थे. अब वेडिंग सीजन में साइबर अपराधियों ने ठगी का एक और तरीका इजाद कर लिया है. अब ये साइबर ठग अनजान नंबरों से वाट्सऐप (WhatsApp) पर शादी का फेक कार्ड भेज रहे हैं. इसके जरिए जालसाज चुटकियों में आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं. पुलिस के मुताबिक, साइबर अपराधी एंड्रोइड पैकेजिंग किट (APK) भेजकर ठगी का नया ट्रेंड चालू कर चुके हैं.
सीएनबीसी-आवाज के असीम मनचंदा ने बताया कि इस पर दूरसंचार विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है. अनजान फाइल खोलने से पहले सावधान रहें. ये सॉफ्टवेयर मोबाइल पर डाउनलोड हो सकता है. स्कैम करने वाले फर्जी एपीके फाइल भेज रहे हैं. ये फाइल डाउनलोड होते ही फ्रॉड की आशंका रहती है. इसके जरिए बिना ओटीपी के ही आपका अकाउंट खाली हो सकता है. इस तरह के किसी फ्रॉड की शिकायत 1930 नंबर पर करें.
APK फाइल दिखे तो हो जाएं सावधान
इस ठगी से बचने को लिए सबसे पहले फाइल टाइप चेक करें. ध्यान रखें की असली शादी का न्योता आमतौर पर वीडियो या पीडीएफ फाइल के रूप में आता है. यह एपीके फाइल में नहीं भेजा जाता है. अगर वेडिंग कार्ड एपीके फाइल में है तो तुरंत अलर्ट हो जाएं. एपीके फाइल इस बात का साफ संकेत है कि कोई आपको ठगने की कोशिश कर रहा है. एपीके यानी एंड्रॉइड पैकेज किट में एक एप्लिकेशन कोड होता है. अगर अनजाने में APK फाइल आपके फोन में इंस्टॉल हो जाती है तो तुरंत उसे मोबाइल से हटा देना चाहिए.
Tags: Cyber Crime, Cyber thugs
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 07:27 IST