Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 18:13 IST
Varanasi Nagar Nigam: योगी सरकार की कैबिनेट से हरी झंडी मिलने के बाद वाराणसी नगर निगम 25-25 करोड रुपए के 2 बांड जारी करेगा. इन बांड के जरिए मार्केट से जुटाए पैसों से सिगरा और पशु अस्पताल कबीर चौरा में कमर्शियल...और पढ़ें
वाराणसी नगर निगम
हाइलाइट्स
- वाराणसी नगर निगम 25-25 करोड़ के 2 बांड जारी करेगा.
- बांड से सिगरा और पशु अस्पताल में कमर्शियल बिल्डिंग बनेगी.
- बांड BSE में लिस्टेड होंगे, यूपी सरकार से मंजूरी मिली.
वाराणसी : वाराणसी नगर निगम का अब अपना म्यूनिसिपल बांड जारी करेगा. प्रयाग महाकुंभ में हुए योगी कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग गई है. योगी सरकार के इस फैसले के बाद अब वाराणसी नगर निगम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध हो जाएगा. माना जा रहा है अप्रैल महीने में नगर निगम कुल 50 करोड़ रुपये के म्यूनिसिपल बांड को जारी करेगा.
जानकारी के मुताबिक नगर निगम अलग-अलग 2 योजनाओं के लिए 25-25 करोड़ के म्यूनिसिपल बांड जारी करेगा.इस बांड से एकत्रित हुए पैसों से नगर निगम पशु चिकित्सालय और सिगरा स्टेडियम के पास कॉमर्शियल भवन का निर्माण कराएगा.
विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार
नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने बताया की इस म्यूनिसिपल बांड के जरिए बाजार में वाराणसी नगर निगम की विश्वसनीयता और बढ़ेगी और बाजार से धन इक्कठा कर विकास के नए नए कामों को तेजी से पूरा कराया जा सकेगा. इसके लिए पहले से शासन से मिले आदेश के बाद एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई गई थी और उसके बाद इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया था.
निगम कराएगा होटल का निर्माण
बांड के इन पैसों से वाराणसी के सिगरा स्थित सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास 6 मंजिला भवन बनाया जाएगा. जिसमें 67 कमरों का एक होटल होगा और इसमें कई : कमर्शियल दुकानें भी होंगी. इसके अलावा यहां अंडर ग्राउंड पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी. वहीं इससे इतर घोड़ा अस्पताल में भी एक कमर्शियल भवन का निर्माण होना है. जिसमें सैकड़ों दुकानें होंगी. यह भवन भी पूरी तरीके से हाईटेक होगा.
Location :
Varanasi,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 18:13 IST
वाराणसी नगर निगम जारी करेगा 25-25 करोड़ के 2 बांड, BSE में होगा लिस्टेड