आजकल सड़कों पर कैब चलना बड़ी आम बात है. लोग कैब चलाकर काफी पैसे कमा रहे हैं और यात्रियों को भी सहूलियत मिल जाती है. आमतौर पर आपने स्विट डिजायर, वैगनआर, अर्टिगा, जैसी गाड़ियों को ही कैब सेवा में लगे देखा होगा. पर क्या आपने कभी किसी को 1 करोड़ की कार कैब की तरह चलाते हुए देखा है? हाल ही में एक वीडियो वायरल (Defender utilized arsenic taxi viral video) हो रहा है, जिसमें रोड पर 1 करोड़ की गाड़ी चलती नजर आ रही है, पर वो असल में टैक्सी है! ये नजारा हरियाणा का है और इसे देखकर लोग यही बोल रहे हैं- ‘वाह बेटे मौज कर दी!’
इंस्टाग्राम अकाउंट @gurugram_seher पर अक्सर गुरुग्राम (Gurugram Defender car utilized arsenic taxi video) से जुड़े वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक डिफेंडर कार रोड पर दौड़ती नजर आ रही है. आप जानते ही होंगे कि लैंड रोवर की डिफेंडर की कीमत 1 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा ही है. ऐसी गाड़ी जिसके पास होगी, बेशक वो काफी अमीर आदमी होगा. पर जो इतना अमीर होगा, वो आखिर अपनी गाड़ी को टैक्सी की तरह क्यों चलाएगा?
डिफेंडर कार को टैक्सी की तरह किया इस्तेमाल
वीडियो में आप देख सकते हैं कि चमचमाती डिफेंडर कार गुरुग्राम की सड़कों पर दौड़ रही है. वीडियो के साथ लिखा है, गुरुग्राम नौसिखियों के लिए नहीं है. कार का नंबर भी साफ नजर आ रहा है. वैसे कई बार ऐसा देखा गया है कि कई 5 स्टार होटल अपने यहां इसी तरह की लग्जरी गाड़ियों को टैक्सी की तरह रखते हैं. उनके यहां जब वीआईपी गेस्ट आते हैं या फिर कोई गेस्ट डिमांड करता है तो वो यही लग्जरी गाड़ियां उन्हें मुहैया कराते हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 13 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- ईएमआई पर कार लेने के बाद टैक्सी से ईएमआई उतारते हुए. एक ने कहा कि ये बहुत आम बात है, कई टैक्सी सेवाएं रॉल्स रॉयस, जैगुआर जैसी गाड़ियां भी रखते हैं. एक ने कहा कि उसने जब किया कारेन को कैब के रूप में देखा तो उसे बुरा लगा, अब ये तो उससे भी बुरा नजारा है!
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 13:38 IST