फोन से तुरंत डिलीट करें ये 15 फर्जी ऐप्स नहीं तो बैंक अकाउंट होगा खाली

1 hour ago 2
Spy Loan Apps- India TV Hindi Image Source : FILE Spy Loan Apps

फर्जी ऐप्स डाउनलोड करने में भारत दुनिया के टॉप 10 देशों में सबसे आगे है। McAfee की रिपोर्ट की मानें तो साल की तीसरी तिमाही में लाखों लोगों ने फर्जी लोन ऐप्स अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किए हैं। ये ऐप्स आपकी निजी और बैंक डिटेल्स चुराकर हैकर्स को भेजते हैं, जिसकी वजह से आपके साथ बड़ा फ्रॉड हो सकता है। सिक्योरिटी रिसर्च कंपनी ने बताया कि ऐसे 15 फर्जी ऐप्स का पता चला है, जिसे लाखों लोगों ने डाउनलोड किया है। अगर, आपको फोन में भी ये 15 फर्जी लोन ऐप्स हैं, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें नहीं तो आपके साथ भी बड़ा फ्रॉड हो सकता है।

ये 15 फर्जी लोन ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर देखे गए हैं, जिसकी वजह से लाखों एंड्रॉइड यूजर्स इस समय हैकर्स के निशाने पर हैं। McAfee की रिसर्च टीम ने इन ऐप्स को प्ले स्टोर पर देखा है। इन ऐप्स को करीब 8 मिलियन यानी 80 लाख यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। सिक्योरिटी रिसर्च फर्म ने इन ऐप्स के बारे में गूगल के साथ जानकारी शेयर की है। खबर लिखे जाने तक इनमें से कई ऐप्स गूगल प्ले स्टोर से हटा लिए गए हैं। हालांकि, लाखों यूजर्स के फोन में अभी भी ये ऐप्स इंस्टॉल होंगे। ऐसे में इन्हें तुरंत अनइंस्टॉल करने की जरूरत है।

क्यों है खतरनाक?

ये फर्जी लोन ऐप्स इसलिए खतरनाक हैं क्योंकि ये यूजर्स के फोन में इंस्टॉल होते समय कई तरह के परमिशन मांगते हैं, जिनमें फोन, कॉल, मैसेज, कैमरा, माइक्रोफोन, लोकेशन आदि का एक्सेस शामिल हैं। यूजर्स लोन लेने की मजबूरी में इन ऐप्स को अपने फोन में सभी परमिशन दे देते हैं, जिसके बाद यूजर्स का डेटा चोरी किया जाता है। सिक्योरिटी फर्म का कहना है कि ये ऐप्स कॉमन फ्रेमवर्क और कोड्स पर बेस्ड हैं, जिसकी वजह से ये यूजर के फोन से OTP यानी वन टाइम पासवर्ड को चुरा सकते हैं।

इसके अलावा ये ऐप्स इस तरह से डिजाइन किए गए हैं कि ये गूगल के सिक्योरिटी को बाईपास कर सकते हैं। यही कारण है कि गूगल प्ले प्रोटेक्ट होने के बावजूद ये प्ले स्टोर पर लिस्ट किए गए हैं। इन ऐप्स के बारे में कई यूजर ने गूगल प्ले स्टोर पर शिकायत भी की है। हैकर्स इन ऐप्स के जरिए यूजर के स्मार्टफोन से फोटो चोरी करके उसे मोडिफाइड करके उन्हें धमका भी रहे हैं। अगर, आपके फोन में भी नीचे दिए गए ये 15 ऐप्स हैं, तो तुरंत डिलीट कर दें।

  1. Préstamo Seguro-Rápido, seguro

  2. Préstamo Rápido-Credit Easy

  3. ได้บาทง่ายๆ-สินเชื่อด่วน

  4. RupiahKilat-Dana cair

  5. ยืมอย่างมีความสุข – เงินกู้

  6. เงินมีความสุข – สินเชื่อด่วน

  7. KreditKu-Uang Online

  8. Dana Kilat-Pinjaman kecil

  9. Cash Loan-Vay tiền

  10. RapidFinance

  11. PrêtPourVous

  12. Huayna Money 

  13. IPréstamos: Rápido

  14. ConseguirSol-Dinero Rápido

  15. ÉcoPrêt Prêt En Ligne

यह भी पढ़ें - Google की नई चाल, Apple के पूर्व अधिकारी को भारत में दी बड़ी जिम्मेदारी

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article