![Ajith Kumar](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
पिछले कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों ने कमाई के मामले कई बॉलीवुड और हॉलीवुड मूवी को भी पीछे छोड़ दिया था। 'कांतारा', 'पुष्पा 2', 'बाहुबली 2' जैसी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाई। अब इस लिस्ट में अजित कुमार की एक्शन थ्रिलर 'विदामुयार्ची' दूसरे दिन शामिल होने से चुक गई है, जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस अच्छा कलेक्शन किया था। लेकिन, दूसरे दिन 'विदामुयार्ची' ने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक कमाई की। सिनेमाघरों में 6 फरवरी को रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ चुका है।
विदामुर्याची ने कमाए दूसरे दिन इतने करोड़ रुपए
अजीत कुमार की तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म 'विदामुयार्ची'1997 में रिलीज हुई अमेरिकन फिल्म 'ब्रेकडाउन' का एडप्टेशन है। एडवांस बुकिंग में धमाकेदार कमाई करने के बाद इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ की बंपर कमाई कर धमाका कर दिया। 'विदामुयार्ची' ने जहां सैकनिल्क के अनुसार, पहले दिन 26 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं दूसरे दिन 8.75 करोड़ रुपए ही कमा पाई। ऐसे में अजीत कुमार की फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन में 66.35% की गिरवाट देखने को मिली है। अजित कुमार ने इस फिल्म से बड़े पर्दे पर 2 साल बाद कमबैक किया है, जिसके बाद लोगों के बीच उन्हें लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है।
विदामुयार्ची डे 2 बॉक्स ऑफिस ऑक्यूपेंसी
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म 'विदामुयार्ची' की सिनेमाघरों में पहले दिन से भी कम ऑक्यूपेंसी देखी गई। तेलुगु और हिंदी बाजारों में फिल्म की ऑक्यूपेंसी ना के बराबर थी जो की उम्मीद से भी काफी कम है। बता दें कि सुबास्करन अल्लिराजाह द्वारा निर्मित और मगिज थिरुमेनी द्वारा निर्देशित 'विदामुयार्ची' में अजित कुमार के अलावा तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, रेजिना कैसेंड्रा और आरव भी हैं। फिल्म का निर्देशन पहले नयनतारा के पति विग्नेश शिविन करने वाले थे, लेकिन बाद में मूवी मगिज थिरुमेनी के हाथों में चली गई।