विदेशी धरती पर बजेगा ‘मेड इन इंडिया’ ई-बाइक का डंका! एक्सपोर्ट हुआ शुरू

2 hours ago 1

नई दिल्ली. बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव ने आज (24 सितंबर) से अपनी F77 Mach 2 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों का निर्यात शुरू कर दिया है. ईवी निर्माता ने बेंगलुरु के पास जिगानी में अपने कारखाने में आयोजित एक समारोह के दौरान F77 Mach 2 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के पहले सेट को हरी झंडी दिखाई. केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने यूरोपीय देशों को भेजी जाने वाली F77 Mach 2 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के पहले बैच को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

यह पहली बार है कि अल्ट्रावॉयलेट भारत से F77 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरबाइकों का निर्यात कर रही है. ईवी निर्माता इस मॉडल को जर्मनी, इटली, तुर्की, स्पेन जैसे यूरोपीय बाजारों में निर्यात करेगा. अल्ट्रावॉयलेट F77 Mach 2 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की कीमत ₹2.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और यह एक बार चार्ज करने पर 323 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है.

फाउंडर ने किया ट्वीट
अल्ट्रावॉयलेट के फाउंडर और सीईओ नारायण सुब्रमण्यम ने एक्स पर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के पहले एक्सपोर्ट बैच की तस्वीर साझा की. उन्होनें लिखा, “यह कंपनी के लिए गर्व का दिन है. हम F77 के पहले बैच को यूरोप के लिए रवाना कर रहे हैं. यह उपलब्धि केवल हमारे नाम नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए है.”

Make successful India, for the world!
Hon’ble Shri. @hd_kumaraswamy Union Minister of Heavy Industries, flagged disconnected our archetypal batch of exports. Watching the F77 – our pride, our imaginativeness — statesman it’s travel to Europe is simply a milestone not conscionable for us, but for India.@narendramodi @svembu pic.twitter.com/qxZ4m0Nmni

— Narayan_uv (@Narayan_UV) September 24, 2024


बता दें कि अल्ट्रावॉयलेट F77 को विकसित करने के दौरान ही कंपनी के फाउंडर ने कहा था कि इसे केवल भारत में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए तैयार किया जा रहा है. कंपनी ने F77 बाइक को घरेलू बाजार में नवंबर 2022 में लाॅन्च किया था. कंपनी चरणबद्ध तरीके से देश में अपने डीलरशिप का विस्तार कर रही है. कंपनी इस बाइक को दो वैरिएंट्स में बेच रही है.

Ultraviolette F77 Mach 2 export, Ultraviolette F77 Mach 2 price, Ultraviolette F77 Mach 2 range, Ultraviolette electrical  motorcycle, Ultraviolette F77 Mach 2 charging time, F77 Mach 2 specifications

अल्ट्रावॉयलेट F77 की कीमत और रेंज
अल्ट्रावॉयलेट F77 की बात करें तो इसके टॉप-एंड वैरिएंट F77 Mach 2 Recon की कीमत ₹3.99 लाख (एक्स-शोरूम) है. यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 40 bhp की पावर और 100 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसका 10.3 kWh बैटरी पैक 211 किलोमीटर से लेकर 323 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है, जो कि आपके द्वारा चुने गए वेरिएंट पर निर्भर करता है.

मोटरसाइकिल में 3 राइडिंग मोड्स मिसते हैं. यह 2.8 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है और 7.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है.

Tags: Auto News, Electric Vehicles

FIRST PUBLISHED :

September 24, 2024, 19:31 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article