नई दिल्ली. महानायक अमिताभ बच्चन अपने शानदार एक्टिंग से दर्शकों को हर बार हैरत में डाल देते हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनाया है. इन दिनों अमिताभ बच्चन क्विज गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं. मेकर्स ने ‘केबीसी’ का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बिग बी ने विदेशी म्यूजियम में रखी एक घड़ी से जुड़ी एक दिलचस्प बात बताई.
सोनी टीवी चैनल के इंस्टाग्राम पेज पर ‘केबीसी 16’ का प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट के साथ एक कमाल की घड़ी के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अमिताभ कहते हैं, ‘हम एक संग्रहालय में गए थे भाई साहब, याद तो नहीं आ रहा है कि वह कहां था, मगर शायद फ्रांस या रूस में था. वहां एक घड़ी थी, जिसे आप देखेंगे तो समझ ही नहीं पाएंगे कि वह घड़ी है.’
इंसान की मूर्ति जैसी घड़ी देख चौंके बिग बी
अमिताभ बच्चन ने आगे बताया, ‘घड़ी इंसान की मूर्ति जैसी है, जिसकी एक आंख से आंसू निकलते हैं और फिर वह हाथ पर गिरता है, हाथ से गिरने के बाद आंसू का वजन बढ़ता है और वहां से वह एक मशीन पर गिर जाता है. खास बात है कि वह आंसू वहां पर एक सेकंड के लिए रुकता है. कमाल की चीज है वह भाई साहब.’
पेरिस में स्थित है संग्रहालय
मालूम हो कि अमिताभ बच्चन लूव्र म्यूजियम के बारे में बात कर रहे हैं, जो कि फ्रांस के पेरिस में स्थित है और इसकी गिनती संसार के सबसे बड़े संग्रहालयों में की जाती है. दुनिया भर के लोग बड़ी संख्या में लूव्र देखने जाते हैं. जानकारी के अनुसार, इस म्यूजियम में प्रागैतिहासिक काल से लेकर उन्नीसवीं सदी तक की चीजें हैं.
अश्वत्थामा के किरदार में छा गए थे अमिताभ बच्चन
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन पिछली बार ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने अश्वत्थामा का किरदार निभाया था. उनकी दमदार परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हुई थी. साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी फिल्म का हिस्सा थे. साल 2024 में रिलीज हुई इस मूवी ने 1000 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
Tags: Amitabh bachchan, Entertainment news., Kaun banega crorepati, Tv show
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 18:20 IST