Last Updated:February 07, 2025, 10:36 IST
सोशल मीडिया पर एक बेहद मजेदार वीडियो शेयर किया गया. लोगों को हंसाने के उद्देश्य से बनाए गए इस वीडियो की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए ज्यादा किया जा रहा है. लोग अलग-अलग तरह के कंटेंट बनाकर शेयर करते हैं. कंटेंट में जितनी ज्यादा इंगेजमेंट होती है, लोगों को उसी के हिसाब से पेमेंट मिलती है. ऐसे में लोग ऐसे ही कंटेंट बनाते हैं, जिसे ज्यादा से ज्यादा देखा जाए. इस कड़ी में कई मजेदार वीडियोज भी बनाए जाते हैं. इन वीडियोज का असलियत से कोई लेना-देना नहीं होता है. लेकिन ये इतने मनोरंजक होते हैं कि लोग बार-बार इन्हें देखते हैं.
ऐसा ही एक मनोरंजक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स को मुर्गी की खेती करते देखा गया. अब आप सोचेंगे कि भला मुर्गी की खेती कैसे हो सकती है? जाहिर है कि ऐसा नहीं होता है. लेकिन लोगों को हंसाने के लिए शख्स ने जो आइडिया अपनाया, उसने लोगों को गुदगुदा जरूर दिया. आप भी देखिए, कैसे हुई मुर्गी के पौधे की खेती?
जमीन में बोया अंडा
इस मनोरंजक वीडियो में शख्स ने सबसे पहले जमीन में एक अंडा बोया. इसके बाद उसे मिट्टी से ढंक दिया. दो हफ्ते तक उसमें रोज पानी डाला. इसके बाद उस जगह से एक पंजा निकला नजर आया. जी हां, जिस जगह पर शख्स ने अंडा बोया था, वहां एक पंजा दिखाई दिया, शख्स ने लगातार एक साल तक उसे पानी दिया. इसके बाद जो पौधा बड़ा हुआ, उसमें कई मुर्गियां बैठी नजर आई. इस वीडियो की क्रिएटिविटी देखने के बाद लोगों की हंसी छूट गई है.
आए ऐसे मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो ने अपनी क्रिएटिविटी की वजह से लोगों का ध्यान खींच लिया. अभी तक इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो देखने के बाद लोगों ने इसपर कई मजेदार कमेंट्स भी किये. एक ने लिखा कि इसे कहते हैं नेक्स्ट लेवल फार्मिंग. वहीं एक यूजर ने लिखा कि ये मुर्गियां पौधे से निकली है यानी शाकाहारी है.
First Published :
February 07, 2025, 10:36 IST
शख्स ने खेत में उगाई शाकाहारी मुर्गियां, मिट्टी में बोए अंडे, निकला ऐसा पौधा!