चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के कर्वी नगर पालिका द्वारा एक अनोखी और प्रभावी पहल शुरू की गई है. यह पहल “अन्न ग्रास संग्रह अभियान” के नाम से जानी जाएगी. इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय गायों को ताजा भोजन उपलब्ध कराना और ग्रामीण परंपराओं को पुनर्जीवित करना है. इस अभियान का शुभारंभ चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर बीके त्रिपाठी द्वारा किया गया. यह अभियान अब चित्रकूट धाम मंडल के सभी नगर पालिका क्षेत्रों में चलाया जाएगा. इससे क्षेत्र के लोगों को गायों की सेवा का अवसर मिलेगा और साथ ही गायों को ताजे और पोषक आहार का लाभ मिलेगा.
घर-घर अन्न और घास इकट्ठा करेंगे वाहन
बता दें कि कर्वी नगर पालिका ने इस अभियान के लिए विशेष रूप से तीन वाहन तैयार किए हैं जो घर-घर जाकर अन्न और घास इकट्ठा करेंगे. यह वाहन दिन में कम से कम दो बार स्थानीय घरों में जाएंगे और ताजे भोजन इकट्ठा करेंगे. बाद में नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला में बंधी गायों को खिलाया जाएगा.
कमिश्नर ने दी जानकारी
चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर बीके त्रिपाठी ने इस अभियान की शुरुआत करते हुए बताया कि यह पहल मंडल के सभी नगर पालिका क्षेत्रों में संचालित की जाएगी. उन्होंने कहा, “यह अभियान न सिर्फ गायों को ताजा भोजन मुहैया कराएगा, बल्कि इससे ग्रामीण परंपराओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा. इससे हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी का अहसास होगा और वे अपने-अपने घरों से अतिरिक्त अन्न और घास गायों को देने में आगे आएंगे.
बीके त्रिपाठी ने यह भी बताया कि इस अभियान की शुरुआत महोबा और हमीरपुर जिलों में पहले ही हो चुकी है. अब चित्रकूट से इसका शुभारंभ हुआ है. सभी नगर पालिकाओं में इस अभियान को लागू किया जाएगा जिससे गायों की स्थिति में सुधार होगा और स्थानीय लोगों का गौ सेवा के प्रति रुझान बढ़ेगा.
Tags: Chitrakoot News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 21:30 IST