Last Updated:January 19, 2025, 19:40 IST
नवादा का रहने वाला अनिल खुशी-खुशी शादी का कार्ड बांटने निकला था, लेकिन उसे आगे की अनहोनी का जरा भी एहसास नहीं था. रास्ते में गाजीपुर के पास उसके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे अनिल के साथ उनकी होने वाली पत्नी के घर भी मातम...और पढ़ें
नई दिल्ली. दिल्ली के नवादा में रहने वाला अनिल अपनी शादी को लेकर काफी खुश था. इसकी शादी अगले महीने 14 फरवरी को होने वाली थी. शनिवार को वह खुशी-खुशी शादी का कार्ड बांटने निकला था, लेकिन वह सफर उसकी आखिरी सफर साबित हुआ. अनिल जिस कार से नाते-रिश्तेदारों के घर जाकर वेडिंग कार्ड बांट रहा था, उसी कार में अचानक से आग लग गई है. इस घटना में अनिल की कार के अंदर ही जलकर मौत हो गई. यह हादसा शनिवार रात गाज़ीपुर स्थित बाबा बैंक्वेट हॉल के पास हुआ. इसकी खबर सुनकर अनिल के साथ उनकी होने वाली पत्नी के घर भी मातम पसर गया.
पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान नवादा निवासी अनिल के रूप में हुई है, जो 14 फरवरी को शादी करने वाला था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.
कार जलकर हुई राख
घटनास्थल से सामने आए दृश्य बताते हैं कि आग में यह Wagon R कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि कार में आग किस वजह से लगी.
बंद मोबाइल फोन परिवार की बढ़ी टेंशन
अनिल के बड़े भाई सुमित ने बताया कि वह शनिवार दोपहर अपनी शादी के निमंत्रण कार्ड बांटने निकला था. जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा और उसका फोन बंद पाया गया, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की. सुमित ने बताया, “रात करीब 11:30 बजे पुलिस ने फोन कर बताया कि अनिल का एक्सीडेंट हो गया है और वह अस्पताल में है।”
अनिल के बहनोई योगेश ने कहा कि अनिल उनके साथ ही काम करता था और वह 14 फरवरी को उनकी बहन से शादी करने वाला था. उन्होंने कहा, ‘हमें अभी तक यह नहीं पता कि कार में आग कैसे लगी.’
हादसे के बाद अनिल का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने की वजह जानने की कोशिश कर रही है. यह हादसा परिवार के लिए गहरे सदमे का कारण बन गया है, क्योंकि अनिल की शादी के लिए घर में तैयारियां चल रही थीं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 19:40 IST