Last Updated:January 19, 2025, 12:46 IST
Marriage Loan : शादी के लिए पर्सनल लोन अब एक लोकप्रिय विकल्प बन गया है. 50,000 रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी गिरवी के मिल सकता है, जिसका भुगतान 12 से 60 महीनों में किया जा सकता है. ब्याज दरें...और पढ़ें
Marriage Loan : शादियां भारतीय संस्कृति का एक अद्भुत और भव्य हिस्सा हैं. रंग-बिरंगे परिधान, शानदार सजावट, और परंपराओं में जड़ें जमा चुकी रौनक भारतीय शादियों को दुनियाभर में खास बनाती हैं. 2024 में भारत का शादी सीजन अपने शिखर पर पहुंच गया, जहां अक्टूबर से दिसंबर के बीच अनुमानित 48 लाख शादियां हुईं, जिससे 6 लाख करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ. ये आंकड़े वेडमीगुड (WedMeGood) की वार्षिक रिपोर्ट (2024-2025) के अनुसार हैं.
लेकिन इतने बड़े स्तर पर शादी का आयोजन करना आसान नहीं है. एक सामान्य भारतीय शादी का बजट 5 लाख से 20 लाख रुपये के बीच होता है, जबकि डेस्टिनेशन वेडिंग जैसे शानदार आयोजनों का खर्च 1 करोड़ रुपये या उससे अधिक तक पहुंच सकता है. WedMeGood रिपोर्ट बताती है कि 2024 में औसत शादी का बजट 36.5 लाख रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 7 फीसदी अधिक है. खासकर डेस्टिनेशन वेडिंग्स का औसत खर्च 51.1 लाख रुपये तक पहुंच चुका है. इन बढ़ते खर्चों का मुख्य कारण हॉस्पिटैलिटी जैसे वेन्यू और कैटरिंग की बढ़ती लागत है.
इन बढ़ते खर्चों को देखते हुए, अब लोग अपनी बचत को खत्म किए बिना शादी के खर्च को पूरा करने के लिए शादी के लिए पर्सनल लोन का सहारा ले रहे हैं. जी हां. शादी के लिए भी लोन मिलता है. चलिए आपको बताते हैं कि यह लोन कैसे मिलता है और कौन इसके लिए अप्लाई कर सकता है.
शादी के लिए लोन क्या है?
शादी लोन एक प्रकार का पर्सनल लोन है, जिसका उपयोग शादी से जुड़े खर्चों को पूरा करने के लिए किया जाता है. चाहे वह वेन्यू बुक करना हो, कैटरिंग का इंतजाम करना हो, ब्राइडल अटायर खरीदना हो, या सजावट करानी हो. यह लोन आपको इन सभी खर्चों को मैनेज करने में मदद करता है.
भारत में शादी के लोन कोलैटरल-फ्री होते हैं, यानी इन्हें लेने के लिए आपको किसी प्रकार की सिक्योरिटी जमा करने की आवश्यकता नहीं होती. लोन की राशि 50,000 से लेकर 50 लाख रुपये तक होती है, और इसे 12 से 60 महीने की अवधि में चुकाया जा सकता है. इतना फ्लैक्सिबल होने की वजह से यह लोन उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो बिना फाइनेंशियल बर्डन के अपनी सपनों की शादी को साकार करना चाहते हैं.
शादी के लोन के लिए पात्रता
शादी का लोन पाने के लिए आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना होता है-
- आयु और नागरिकता: आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए और वह भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- रोजगार: एक स्थिर आय स्रोत होना जरूरी है, चाहे आप वेतनभोगी हों या स्वरोजगार से जुड़े हों.
- क्रेडिट स्कोर: लोन स्वीकृति के लिए अच्छा क्रेडिट स्कोर (750 से अधिक) होना जरूरी है.
- बैंकिंग संबंध: कुछ बैंक अपने मौजूदा ग्राहकों को प्राथमिकता देते हैं. उदाहरण के लिए, एचडीएफसी बैंक अपनी सैलरी अकाउंट होल्डर्स को तत्काल लोन प्रदान करता है.
ब्याज दरें और आवेदन प्रक्रिया
शादी के लोन पर ब्याज दरें 10 फीसदी से 24 फीसदी प्रति वर्ष के बीच होती हैं. यह दर आपके क्रेडिट प्रोफाइल और मार्केट कंडीशन पर निर्भर करती है. सही डील पाने के लिए विभिन्न बैंकों और उनकी शर्तों की तुलना करना बेहद जरूरी है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 12:46 IST