Last Updated:January 24, 2025, 16:52 IST
Ranji trophy: पहली पारी में 120 रन और दूसरी पारी में 7 विकेट पर 101 रन... मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी में एकदम हार के करीब खड़ी थी. तब शार्दुल ठाकुर आए और काउंटर अटैक कर मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ दिया.
नई दिल्ली. पहली पारी में 120 रन और दूसरी पारी में 7 विकेट पर 101 रन… मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी में एकदम हार के करीब खड़ी थी. जम्मू कश्मीर ने ऐसा शिकंजा कसा कि रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे इससे बाहर निकलना तो दूर, कसमसा भी नहीं सके. सिर पर मंडरा रही इस हार को शार्दुल ठाकुर ने दूर धकेला. उन्होंने तनुष कोटियान के साथ 140 रन से बड़ी साझेदारी कर मुंबई को लड़ने लायक स्कोर दे दिया है.
मुंबई और जम्मू कश्मीर का मैच मुंबई के शरद पवार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में खेला गया. रोहित शर्मा ने इस मैच से रणजी ट्रॉफी में वापसी की. रोहित 10 साल बाद रणजी का कोई मुकाबला खेले. इस वजह से यह मैच क्रिकेटजगत में चर्चा का केंद्र रहा. हालांकि, रोहित शर्मा इस मैच में कोई कमाल नहीं कर सके. वे पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 28 रन बनाकर आउट हुए. यशस्वी जायसवाल (4, 26), अजिंक्य रहाणे (12, 16), श्रेयस अय्यर (11 ,17) और शिवम दुबे (0, 0) भी दोनों पारियों में फेल रहे.
टीम के दिग्गज बैटर्स की नाकामी का असर यह रहा कि मुंबई की टीम पहली पारी में 120 रन पर ही ढेर हो गई. इसके जवाब में जम्मू कश्मीर ने 206 रन बनाए. उसे पहली पारी में 86 रन की बढ़त मिली. मुंबई की बैटिंग पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी लड़खड़ा गई और वह एक समय 101 रन पर 7 विकेट गंवाकर संकट में थी. शार्दुल ठाकुर ने मुंबई को इस संकट से बाहर निकाला. पहली पारी में 51 रन बनाने वाले शार्दुल ठाकुर ने दूसरी पारी में शतक जड़ दिया.
शार्दुल ठाकुर को दूसरी पारी में तनुष कोटियान के रूप में बेहतरीन साथी भी मिला. इन दोनों ने 140 रन से ज्यादा की साझेदारी कर मुंबई को उस स्थिति में पहुंचा दिया जहां से अब वह जीतने के बारे में सोच सकती है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 24, 2025, 16:52 IST