अंबाला. पिछले कई सालों से बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहे इंद्रीश फाउंडेशन फाउंडेशन के द्वारा अंबाला में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया. इंद्रिश फाउंडेशन स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों को निशुल्क शिक्षा देते हैं. इस फेडरेशन को कॉलेज के स्टूडेंट और कई सामाजिक लोग मिलकर चला रहे हैं.
वार्षिक महोत्सव में बच्चों के माता-पिता के साथ काफी संख्या में अंबाला के गणमान्य लोग शामिल हुए. इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे विशेष अतिथि को इंद्रिश फाउंडेशन की सदस्यों के द्वारा तिलक लगा कर स्वागत किया गया.
बच्चों ने कार्यक्रम में दी प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में बच्चों ने अलग-अलग तरह की अपनी प्रस्तुतियां दीं और इस दौरान विशेष अतिथि द्वारा बच्चों को सम्मानित भी किया गया. विशेष अतिथियों के द्वारा अपने विचार रखे गए और उन्होंने कहा कि संस्था के सदस्यों के द्वारा बच्चों की शिक्षा को लेकर किए जा रहे जो कार्य हैं बहुत ही सराहनीय है और उनके द्वारा इस संस्था की हर संभव मदद भी की जाएगी.
स्वयंसेवक सम्मानित
कार्यक्रम में स्वयंसेवक और इंद्रेश परिवार के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया. वहीं इंद्रिश फाउंडेशन के सदस्य डॉक्टर नेहा ने बताया कि काफी लंबे समय से इंद्रिश फाउंडेशन के द्वारा बच्चों की शिक्षा को लेकर विभिन्न तरह के कार्य किया जा रहे हैं और वह अंबाला के अलग-अलग क्षेत्र में इवनिंग क्लास के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं.
पढ़ाई के साथ बच्चों से कराई जाती है गतिविधियां
इंद्रीश फाउंडेशन शिक्षा के साथ-साथ बच्चों से अलग-अलग तरह की गतिविधियां भी कराता रहता है जिसमें कई त्योहारों पर बच्चों के हाथ से कई तरह की चीज बनवाई जाती है. जिसमें दिवाली पर दिए और मोमबत्ती प्रतियोगिता भी करवाया जाता है. साल भर विभिन्न तरह के त्योहार पर इसी तरह बच्चों से गतिविधियां करवाई जाती है और जिसमें बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता का भी बढ़ावा मिलता है. आज हमारे द्वारा वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें बच्चों ने अलग-अलग तरह की परफॉर्मेंस दी और इस दौरान बच्चों को सम्मानित भी किया गया.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Ambala news, Education news, Haryana news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 16:37 IST