America Education, US Education Department News: डोनाल्ड ट्रंप की नई सरकार बनने के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि अमेरिकी शिक्षा मंत्रालय को बंद कर दिया जाएगा. चुनाव से लेकर अब तक ट्रंप इस बात की कई बार चर्चा भी कर चुके हैं. अपने पूरे चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप संघीय शिक्षा विभाग की निंदा करते नजर आए. अब नई सरकार के गठन पर उन्होंने पूर्व WWE (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) की CEO और पेशेवर रेस्लर लिंडा मैकमोहन (Linda McMahon) को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में यह कहा जा रहा है कि अमेरिकी एजुकेशन सिस्टम में काफी कुछ बदलाव होने वाला है, तो आइए समझते हैं कि आखिर अमेरिका के शिक्षा मंत्रालय को डोनाल्ड ट्रंप क्यों बंद करना चाहते हैं और इससे क्या फर्क पड़ेगा?
ट्रंप ने शिक्षा मंत्रालय को क्या बताया
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने के बाद सबसे ज्यादा बदलाव की जो बात हो रही है. वह है वीजा नियम और अमेरिकी एजुकेशन पॉलिसी.चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने शिक्षा मंत्रालय को
‘कट्टरपंथी नौकरशाही’तक कहा. उन्होंने इसे अमेरिकी परिवारों के जीवन में हस्तक्षेप तक करने वाला बताया. जिसके बाद एजुकेशन सिस्टम में बदलाव के कयास लगाए जाने लगे.
मंत्रालय क्यों बंद करना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप?
अब इन तमाम बातों और कयासों के बीच सवाल यह है कि आखिर डोनाल्ड ट्रंप शिक्षा मंत्रालय को बंद क्यों करना चाहते हैं, तो इसका जवाब है भी डोनाल्ड ट्रंप की बातों में ही है. इस बारे में डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि शिक्षा के मामले में केंद्रीय स्तर पर मैनेज न करके राज्य स्तर पर मैनेज किया जाए. उनका मानना है कि इससे बेहतर रिजल्ट पाया जा सकता है. डोनाल्ड ट्रंप की मंशा शिक्षा संबंधी सभी कार्य राज्यों को सौंपने की है, जिससे स्कूल की नीतियों और उसके कैरिकुलम पर केंद्र सरकार का प्रभाव कम हो. डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार यह भी चिंता जाई थी कि अमेरिकी लोग किसी भी देश की तुलना में एक बच्चे पर तीन गुना अधिक पैसा खर्च करते हैं, लेकिन फिर भी उनके बच्चों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं होता. इसी में सुधार लाने के लिए वह ऐसा करना चाहते हैं.
स्टूडेंट्स को फायदा या नुकसान?
अब सवाल यह उठता है कि डोनाल्ड ट्रंप की इस नीति से स्टूडेंट्स को फायदा होगा नुकसान? तो आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका की शिक्षा नीति में जो बदलाव चाहते हैं. उसके तहत वह ऐसी शिक्षा व्यवस्था लाने पर जोर दे रहे हैं, जिसमें स्टूडेंट्स को जल्द से जल्द कम खर्च में डिग्री दी जा सके. जिससे कॉलेज की पढ़ाई करना सबके लिए आसानी से मुहैया कराई जा सके. यही नहीं ट्रंप चाहते हैं कि एजुकेशन सिस्टम ऐसा बनाया जाए, जिससे अमेरिकी परंपरा और पश्चिमी सभ्यता को बढ़ावा दिया जा सके. उनका मानना है कि स्टूडेंट्स को देशभक्ति के मूल्यों की शिक्षा भी उपलब्ध कराई जानी चाहिए. ट्रंप का आरोप रहा है कि अभी स्टूडेंट्स को मार्क्सवादी विचारधारा के तहत शिक्षित किया जा रहा है. ट्रंप ऐसे कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई भी चाहते हैं, जो समानता के नाम पर नस्लीय भेदभाव करते हैं. वह ऐसे कॉलेजों पर जुर्माना और टैक्स लगाना चाहते हैं. एजुकेशन सिस्टम में बदलाव के पीछे डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि कॉलेज स्टूडेंट्स को नौकरियां दिलाने में भी मददगार हों. मतलब साफ है कि ट्रंप की नई नीति से स्टूडेंट्स को कई तरह के फायदे भी मिलेंगे.
कैसे खत्म कर सकते हैं शिक्षा मंत्रालय?
अमेरिका में अगर शिक्षा मंत्रालय को खत्म करना इतना आसान नहीं है. इसके लिए डोनाल्ड ट्रंप को कांग्रेस में एक अधिनियम लाना होगा सीनेट में 60 वोट के साथ इस अधिनियम को पास कराना होगा. डोनाल्ड ट्रंप को ऐसा करने के लिए रिपब्लिकन पार्टी के अलावा डेमोक्रेटिक पार्टी की भी जरूरत होगी.
Tags: America News, Donald Trump, Education Minister, Education news, Education Policy, President Donald Trump
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 16:24 IST