Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:January 24, 2025, 16:48 IST
Gumla News : गुमला में बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने 30 दिनों का निशुल्क मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण शुरू किया है. इस प्रशिक्षण के बाद युवाओं को सब्सिडी में लोन लेकर स्वरोजगार का मौका मिल...और पढ़ें
गुमला. आज के इस मॉडर्न और टेक्नोलॉजी से भरे हुए युग में मोबाइल सभी लोगों की पहली पसंद बन चुका है. मोबाइल का उपयोग हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है, जो विभिन्न कार्यों के लिए जरूरी है. ऐसे में मोबाइल का खराब होना भी एक सामान्य समस्या है. गुमला जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सीमित होने के कारण लोग दूसरे राज्य पलायन कर जाते हैं, लेकिन अब यहां एक सुनहरा अवसर आया है.
गुमला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं के लिए बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने 30 दिनों का मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण शुरू करने का निर्णय लिया है. इस प्रशिक्षण में भाग लेकर, युवाएं सब्सिडी में लोन प्राप्त करके अपना स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं. 25 जनवरी से यह निशुल्क प्रशिक्षण शुरू हो रहा है, और रजिस्ट्रेशन जारी है.
प्रशिक्षण के दौरान मिलने वाली जानकारी
इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण में निम्नलिखित विषयों पर जानकारी दी जाएगी. जैसे- मोबाइल हार्डवेयर और सामग्रियों का परिचय, 3G, 4G, GSM फोन के मदरबोर्ड दोषों की पहचान, सर्विसिंग नेटवर्किंग और एलईडी खराबी का पता लगाना, स्ट्रिप्स और सर्किट बोर्ड की समस्याओं की पहचान, विभिन्न माइक्रोचिप्स और माइक्रोप्रोसेसर की पहचान, चार्जिंग, कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले और नेटवर्क समस्याओं का समाधान, एंड्रॉयड, विंडो और चाइना मोबाइल के पैटर्न लॉक हटाना, फॉल्ट फाइंडिंग और सर्किट डायग्राम से ट्रबल शूटिंग, सॉफ्टवेयर समस्याओं को फ्लैशिंग के माध्यम से हल करना, आईफोन अनलॉकिंग और 3D टच सहित नई तकनीकों की जानकारी दी जाएगी.
स्वरोजगार का सुनहरा अवसर
प्रशिक्षण के बाद, प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक-युवतियां PMEGP और CMEGP जैसी सरकारी योजनाओं के तहत बैंकों से सब्सिडी में लोन प्राप्त करके अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं. यह संस्थान ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित और बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित है. यह प्रशिक्षण पूरी तरह से निशुल्क है, और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों को भोजन और आवास की सुविधा भी मुफ्त दी जाएगी.
रजिस्ट्रेशन और संपर्क विवरण
कुल 25 सीटें निर्धारित की गई हैं, इसलिए इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियां जल्दी से जल्दी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें: 7667291682, 8709287276, 9934845324, 7759063414, 8130473778
यह भारत सरकार द्वारा संचालित एक प्रतिष्ठित संस्था है, जो रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है.
Location :
Gumla,Jharkhand
First Published :
January 24, 2025, 16:48 IST