नई दिल्ली. मशहूर फिल्ममेकर राकेश रोशन की फिल्म ‘करण अर्जुन’ साल 1995 में ब्लॉकबस्टर हुई थी. इसमें सलमान खान और शाहरुख खान ने लीड रोल निभाया था. वहीं, आसिफ शेख भी फिल्म का हिस्सा थे. उन्होंने ‘करण अर्जुन’ में सूरज सिंह का रोल निभाया था. इस किरदार को पहले गुलशन ग्रोवर निभाने वाले थे. उनकी कास्टिंग भी हो चुकी थी, लेकिन बाद में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था.
हाल ही में ‘करण अर्जुन’ के डायरेक्टर राकेश रोशन ने बताया कि उन्होंने गुलशन ग्रोवर के साथ कुछ दिनों तक फिल्म की शूटिंग भी की थी, लेकिन बाद में उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया था. उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘गुलशन ग्रोवर एक बेहतरीन एक्टर हैं. वह मेरी फिल्म के लिए पहली पसंद थे. लेकिन उस समय वह बहुत सारी फिल्मों में बिजी थे. उन्हें सुबह 11 बजे बुलाया जाता था तो वह शाम 4 बजे आते थे.’
फिल्म से बाहर हो गए थे गुलशन ग्रोवर
कुछ दिनों तक सिलसिला चलता रहा. इसके बाद राकेश ने गुलशन ग्रोवर से फिल्म छोड़ने के लिए कह दिया था. राकेश रोशन ने बताया, ‘मैंने उन्हें फोन किया और कहा कि गुलशन, मैं इस तरह काम नहीं कर पाऊंगा. उन्होंने सुझाव दिया कि राकेश जी, मेरा क्लोज-अप ले लो और मुझे जाने दो. मैंने कहा कि नहीं, ऐसा नहीं होता है. मैंने उनसे कहा कि हम किसी और फिल्म में काम करेंगे.’ राकेश रोशन ने गुलशन ग्रोवर को फिल्म छोड़ने के लिए कह दिया था. इसके बाद सूरज सिंह के किरदार के लिए आसिफ शेख को कास्ट किया गया था.
22 नवंबर को दोबारा रिलीज होगी ‘करण अर्जुन’
गौरतलब है कि शाहरुख खान और सलमान खान की ‘करण अर्जुन’ की रिलीज को 30 साल पूरे होने वाले हैं. इस खास मौके पर फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया गया है. ‘करण अर्जुन’ 22 नवंबर, 2024 को दस्तक देगी. इस मूवी में सलमान खान और सलमान के अलावा काजोल, ममता कुलकर्णी, अमरीश पुरी, राखी गुलजार, जॉनी लीवर जैसे सितारे अहम किरदारों में दिखे थे.
Tags: Entertainment news., Gulshan grover, Rakesh roshan, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 18:24 IST