जमशेदपुर. झारखंड के सरायकेला जिले के चौका थाना क्षेत्र में कुरली गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बीते दिनों यहां रहने वाले अशोक महतो पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी मधुमिता और दो साल के बेटे रोहित की हत्या कर दी. इसके बाद वह फरार हो गया. बाद में पता चला कि उसको शेयर मार्केट में बड़ा नुकसान हुआ था, जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया.
हालांकि, इस घटना ने लोगों को शेयर मार्केट में निवेश के खतरों को लेकर फिर सोचने पर मजबूर कर दिया. लोकल 18 ने जमशेदपुर के लोगों से जब शेयर मार्केट में निवेश पर राय ली तो कई अच्छे सुझाव सामने आए. मुकेश पटेल ने बताया, जो नए लोग शेयर मार्केट में आ रहे हैं, उन्हें धैर्य रखना चाहिए. यह सोचकर निवेश नहीं करना चाहिए कि रातों-रात करोड़पति बन जाएंगे. किसी भी कंपनी में पैसा लगाने से पहले उसकी पृष्ठभूमि और मुनाफे की जानकारी लेना बहुत जरूरी है. मैं खुद चार लाख निवेश कर मुनाफा कमा रहा हूं.
ऑनलाइन क्लास, यूट्यूब से सीखें
मनीष ने बताया, शेयर मार्केट में 2,500 रुपये का नुकसान किया है. उनका मानना है कि यह भविष्य में दुनिया का सबसे बड़ा स्कैम बन सकता है, क्योंकि लोगों को नहीं पता कि वे किस कंपनी में पैसा लगा रहे हैं. सब कुछ ऑनलाइन होता है और पारदर्शिता की कमी है. वहीं, गौरव का कहना है कि बिना जानकारी के शेयर मार्केट में पैसा लगाना बेवकूफी है. शेयर मार्केट की जानकारी के लिए कई ऑनलाइन क्लास और यूट्यूब वीडियो हैं, इसलिए पहले पूरी जानकारी लें, फिर निवेश करें.
ये लॉन्ग टर्म का खेल है…
वहीं अश्विनी ने शेयर मार्केट में दस लाख रुपये निवेश किए हैं. उनका कहना है कि यह लॉन्ग-टर्म का खेल है, तुरंत मुनाफे की उम्मीद करना गलत है. इसके लिए रोजाना मार्केट पर नजर रखना और ट्रेडिंग की क्लास करना जरूरी है. गलत निर्णय आपके पैसों और जिंदगी दोनों के लिए खतरा बन सकता है.
शेयर मार्केट में निवेश के लिए कुछ सुझाव
– निवेश से पहले कंपनी की पृष्ठभूमि और मुनाफे की जानकारी लें.
– धैर्य रखें और जल्दबाजी में फैसले न लें.
– शेयर मार्केट की शिक्षा लें और विशेषज्ञों से सलाह करें.
– केवल उतना ही पैसा लगाएं, जितना आप खोने के लिए तैयार हैं.
– शेयर मार्केट में मुनाफा और नुकसान दोनों संभव है. समझदारी और सही योजना से निवेश करने वाले लोग ही सफल होते हैं. जल्दबाजी नुकसान का कारण बन सकती है.
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 23:20 IST