मुंबई. पिछले दो महीनों से एक खबर के चलते शेयर बाजार में गिरावट गहराई है और इसने सरकार की परेशानी भी बढ़ाई है. अर्थव्यवस्था के कई जानकारों ने इस बात पर चिंता जाहिर की है. लेकिन, बिस्किट बनाने वाली एक कंपनी ने इकोनॉमी के जानकारों के अनुमान को नकारते हुए मोदी सरकार को बड़ा भरोसा दिया है. दरअसल, एफएमसीजी कंपनी मैरिको के सीईओ और एमडी सौगत गुप्ता ने कहा कि शहरी मांग में गिरावट एक अस्थायी अड़चन है और आने वाले महीनों में फूड इंफ्लेशन स्थिर होने की उम्मीद है, जिससे शहरी इलाकों में खपत में तेजी आनी चाहिए.
शहरी इलाकों में डिमांड में सुस्ती के चलते कई कंपनियों के तिमाही नतीजे थोड़े निराशाजनक रहे थे, जिसके चलते एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में तगड़ी गिरावट आई थी. इसके चलते सरकार की परेशानी बढ़ गई थी. हालांकि, देश की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी मैरिको का भरोसा, सरकार से लेकर शेयर बाजार तक के लिए एक बड़ी राहत है.
ये भी पढ़ें- Best FD Rates: एफडी पर मिल रहा 9% तक ब्याज, जानें कौन बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज
जल्द काबू में आएगी खाद्य महंगाई
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, सौगत गुप्ता ने कहा, “जब भी उच्च खाद्य महंगाई का सामना करना पड़ता है, तो लोग एफएमसीजी खपत को सख्त या डाउनग्रेड कर देते हैं. अभी हम यही देख रहे हैं लेकिन यह जल्द ही ठीक हो जाएगा. एक या दो तिमाही में, शहरी खपत के संबंध में चीजें काफी बेहतर होनी चाहिए क्योंकि हमें उम्मीद है कि महंगाई दर जल्द ही स्थिर हो जाएगी. ” मैरिको, देश का दिग्गज एफएमसीजी ब्रांड है जो सफोला और पैराशूट जैसे प्रोडक्ट्स का निर्माण करता है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में तेल, एडिबल ऑयल, शैंपू समेत कई उत्पाद हैं. बता दें कि खाद्य महंगाई की बढ़ती दर और शहरी इलाकों में खपत में कमी के चलते अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार पर बुरा असर देखने को मिल रहा था.
Tags: Business news, Indian FMCG industry, Modi government
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 09:13 IST