उत्तर प्रदेश के संभल में जिस शाही जामा मस्जिद में मंगलवार को सर्वे हुआ, अब उसके बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है. शाही जामा मस्जिद में NEWS18 इंडिया की टीम भी पहुंची. शाही जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली ने न्यूज़ 18 इंडिया को बताया कि मंगलवार को हुए सर्वे में मस्जिद के अंदर हिंदू मंदिर होने का कोई भी सिंबल नहीं मिला है. मस्जिद के सदर ने बताया कि मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई है, यह महज कोरी अफवाह है. सदर ने 1529 में मस्जिद के निर्माण का दावा किया और कहा कि सर्वे में मंदिर का कोई सबूत नहीं मिला है. मस्जिद के सदर ने आरोप लगाया कि पोलिंग के दौरान चुनाव में ध्रुवीकरण करने के मकसद से आनन फानन में सर्वे कराया गया. इस मामले में अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी, जिसमें मुस्लिम पक्ष अपना जवाब दाखिल करेगा.
इधर, सर्वे के बाद मस्जिद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कई थानों की पुलिस के साथ PAC और RRF को तैनात कर दिया है. एहतियाती तौर पर मस्जिद के दो रास्ते बंद कर दिए हैं. पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी पूरे मामले पर निगरानी बनाए हुए हैं.
हिंदू पक्ष का दावा है कि जहां मस्जिद बनी है, वहां कभी हरिहर मंदिर हुआ करता था. वहीं मुसलमान पक्ष ने इन दावों को बेबुनियाद बताया. मुस्लिम पक्ष का कहना है कि अदालत में दायर केस नया राजनीतिक विवाद पैदा करने और सुर्ख़ियां बटोरने की कोशिश है.
संभल जामा मस्जिद सर्वे पर घमासान जारी
• जामा मस्जिद संभल विवाद पर जमीअत उलमा-ए-हिंद अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी का कहना है कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने से देश को गंभीर नुकसान हो रहा है.
• औवेसी ने भी टवीट कर संभल जामा मस्जिद मुद्दे पर विरोध जताया है.
• संभल में जिला कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद के सर्वे पर संभल सांसद के पिता का गुस्सा भड़का है. अचानक हुए सर्वे के आदेश पर सांसद के पिता ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि वहां मंदिर है न मंदिर का निशान मिलेगा.जामा मस्जिद जामा मस्जिद है. इंशाअल्लाह जामा मस्जिद रहेगी.
संभल में जामा मस्जिद या मंदिर? क्या है हिंदू पक्ष का दावा..
– जामा मस्जिद पहले हरिहर मंदिर था.
– 1529 में बाबर ने मस्जिद का निर्माण करवाया.
– बाबर ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनवाया.
– मस्जिद बनाने के दौरान यहां पर मौजूद हरिहर मंदिर को तोड़ा गया.
– इसी जगह पर कल्कि भगवान अवतार लेंगे.
– मस्जिद में मंदिर की मौजूदगी के बहुत सारे निशान.
क्या है मस्जिद का इतिहास?
– 1529 में बाबर के आदेश पर मस्जिद का निर्माण हुआ.
-मीर बेग ने बाबर के आदेश पर मस्जिद बनवाई थी.
– संभल के सबसे पुराने स्मारकों में एक है ये इमारत.
– जामा मस्जिद बाबरी मस्जिद के नाम से भी मशहूर.
– हिंदू पक्ष के मुताबिक मंदिर को तोड़कर मंदिर का निर्माण.
– हिंदू पक्ष ने इसी को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी.
– हिंदू पक्ष की याचिका पर कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया.
मंगलवार को क्या हुआ?
-सुबह 11 बजे
वाद दायर किया
-दोपहर 1 बजे
सुनवाई हुई
-शाम 4 बजे
कोर्ट कमिश्नर का आदेश हुआ
-शाम 5 बजे
जिला जज ने फाइल देखी
-शाम 5.30 बजे
वादी और कोर्ट कमिश्नर डीएम से मिले
-शाम 6 बजे
कोर्ट कमिश्नर सर्वे के लिए संभल जामा मस्जिद पहुंचे
-रात 7.30 बजे
सर्वे कर बाहर आए
Tags: Sambhal News, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 12:09 IST