Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 07:05 IST
Sambhal News: संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास कराए मकान बनाने के मामले में राहत नहीं मिली. वकीलों ने दावा किया मकान उनके दादा शफ़ीक़ुर्रहमान बर्क का है. अगली सुनवाई 30 जनवरी को होगी.
हाइलाइट्स
- सांसद जियाउर्रहमान बर्क को मकान विवाद में राहत नहीं मिली
- वकीलों ने दावा किया मकान उनके दादा का है
- मामले की अगली सुनवाई 30 जनवरी को होगी
संभल. बिना नक्शा पास कराए मकान बनाने के मामले में फंसे संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क को कोई राहत नहीं मिली है. हालांकि, सांसद के वकीलों ने जेई की रिपोर्ट पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह मकान जियाउर्रहमान बर्क का नहीं है. यह मकान उनके दादा शफ़ीक़ुर्रहमान बर्क की है. जिसके बाद एसडीएम कोर्ट ने जेई से जवाब तलब करते हुए मामले की अगली सुनवाई 30 जनवरी तय कर दी.
तहसील प्रशासन ने बिना नक्शा पास कराए मकान बनाने के मामले में सांसद को तीन नोटिस दिए हैं. तीसरे नोटिस की सुनवाई गुरुवार को एसडीएम कोर्ट में हुई. इस दौरान वकीलों ने अपनी दलीलों से सांसद को बचाने की कोशिश की और जेई की उस रिपोर्ट पर आपत्ति जताई जिसमें नया मकान बनाने की बात कही गई थी. एसडीएम ने इस संबंध में जेई को पत्र लिखा है और मामले की अगली सुनवाई 30 जनवरी को तय की है.
सांसद के वकील मौहम्मद कासिम जमाल ने न्यूज 18 से बातचीत में नोटिस पर आपत्ति जताई है. वकील ने कहा कि यह मकान सांसद जियाउर्रहमान बर्क का नहीं, बल्कि उनके दादा शफ़ीक़ुर्रहमान बर्क का है. लिहाजा उनके निधन के बाद इस मकान के वारिस सांसद के पिता मामलूकुर्रहमान बर्क हैं.
Location :
Sambhal,Moradabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 07:05 IST
संभल सांसद मकान विवाद में वकीलों ने जताई आपत्ति, कहा- घर तो उनके दादा के नाम