Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 11:16 IST
Moradabad News: यूपी लोक निर्माण विभाग ने प्रदेश के असुरक्षित पुलों की सूची जारी की है. इन पुलों में केवल 4 तो मुरादाबाद जनपद के हैं. ये सभी पुलिस 50 साल पुराने हैं. जर्जर होने वाले इन पुलों पर पुलिस बैरीकेडिं...और पढ़ें
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने प्रदेश के असुरक्षित पुलों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में मुरादाबाद मंडल के 4 पुल शामिल हैं. मुरादाबाद में दिल्ली रोड पर गागन नदी का पुल जर्जर होने के कारण असुरक्षित है. हादसे के डर से भारी वाहनों को इस पुल से गुजरने पर रोक लगा दी गई. उधर उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के प्रस्ताव को शासन की व्यय समिति ने स्वीकृति देकर पुल बनाने को हरी झंडी दे दी है. 1 महीने के अंदर शासनादेश जारी होने की संभावना है. धनराशि मिलते ही मार्च के बाद इस पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा.
50 साल से अधिक पुराना है पुल
दिल्ली रोड पर गागन तिराहे के पास एक नया पुल बना है. दूसरा पुल 50 साल से अधिक पुराना है. अधीक्षण अभियंता ने गागन नदी के पुराने पुल पर भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी थी. भारी वाहनों को रोकने के लिए पुल के दोनों तरफ पत्थर रखवा दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के परियोजना निदेशक ने 18.71 करोड़ का प्रस्ताव शासन भेजा था.
वहीं, पुल का हाल बेहद खराब है. पुल की रेलिंग टूटी होने के कारण हादसे होने का खतरा बना रहता है. एक टेंपो रेलिंग टूटी होने के कारण गिरते-गिरते बचा था. शिकायतें मिलने पर लोक निर्माण विभाग ने पुल के रेलिंग की मरम्मत करा दी.
पुलिस ने की है बैरिकेटिंग
पुलिस ने पुराने जर्जर पुल पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक के लिए बैरिकेडिंग कर दी है. अब नए पुल से भारी वाहन संचालित हो रहे हैं. पुराने पुल से दोपहिया वाहन और कार चालक दिल्ली की ओर जा रहे हैं. मंडलायुक्त आंजनेय सिंह ने बताया कि शासन की व्यय समिति ने पुल बनाए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. शासन स्तर पर पैरवी की जा रही है. अगले महीने तक पुल के निर्माण के लिए धनराशि मिल जाएगी. इसके बाद नए पुल का निर्माण कार्य शुरू होगा.
Location :
Moradabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 11:16 IST