ICC ने जारी की टीम ऑफ द ईयर 2024, भारत-ऑस्ट्रेलिया का खिलाड़ी लिस्ट में नहीं

4 hours ago 1

Last Updated:January 24, 2025, 14:15 IST

ODI Team of Year 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2024 की बेस्ट वनडे टीम ऑफ द ईयर जारी की है. इसमें भारतीय टीम का एक भी खिलाड़ी नहीं है. चौंकाने वाली बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम का भी एक भ...और पढ़ें

ICC ने जारी की टीम ऑफ द ईयर 2024, भारत-ऑस्ट्रेलिया का खिलाड़ी लिस्ट में नहीं

ICC ने जारी की वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024.

नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2024 की बेस्ट वनडे टीम ऑफ द ईयर जारी की है. इसमें भारतीय टीम का एक भी खिलाड़ी नहीं है. चौंकाने वाली बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम का भी एक भी खिलाड़ी लिस्ट में नहीं है. श्रीलंका के चार खिलाड़ी और अफगानिस्तान और पाकिस्तान के तीन-तीन क्रिकेटर आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024 में जगह बनाने में कामयाब रहे.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शुक्रवार 24 जनवरी को यह लिस्ट जा री किया. पाकिस्तान की टीम से साइम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने जगह बनाई. जबकि अफगानिस्तान से रहमानुल्लाह गुरबाज, अजमतुल्लाह ओमरजई और अल्लाह गजनफर ने भी टीम में जगह बनाई. श्रीलंका के चार खिलाड़ी पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका और वानिंदु हसरंगा हैं और वेस्ट इंडीज से शेरफेन रदरफोर्ड ने भी आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024 में जगह बनाई.

Ind vs Eng: दूसरा टी20 जीतने उतरेगी टीम इंडिया, चेन्नई की पिच पर किसे होगा फायदा, क्या शमी को मिलेगा मौका?

असलंका ने अगस्त 2024 में भारत के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीत में श्रीलंका की कप्तानी की थी. उन्हें आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024 का कप्तान बनाया गया है. 17 मैचों में 742 रन बनाकर श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया था. वह भी लिस्ट में है. भारत ने 2024 में केवल तीन वनडे मैच खेले, जिसके कारण कोई भी भारतीय खिलाड़ी आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024 में जगह नहीं बना सका. भारत के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के भी कोई प्रतिनिधि नहीं हैं.

आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024: साइम अयूब (पाकिस्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान), पथुम निसांका (श्रीलंका), कुसल मेंडिस (श्रीलंका), चरित असलंका (श्रीलंका), शेरफेन रदरफोर्ड (वेस्ट इंडीज), अजमतुल्लाह ओमरजई (अफगानिस्तान), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान), हारिस रऊफ (पाकिस्तान), अल्लाह गजनफर (अफगानिस्तान)

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 24, 2025, 14:15 IST

homecricket

ICC ने जारी की टीम ऑफ द ईयर 2024, भारत-ऑस्ट्रेलिया का खिलाड़ी लिस्ट में नहीं

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article