Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 14:12 IST
Encaphilitis Symptoms: ग्वालियर शहर में जापानी इंसेफेलाइटिस (JE) मैं अपनी दस्तक दर्ज कर दी है ग्वालियर के पास ही सरकारी मल्टी में रहने वाली 15 साल की किशोरी (JE)इसका शिकार हुई है इस तरह का ग्वालियर में यह पहला ...और पढ़ें
ग्वालियर में आया जापानी इंसेफेलाइटिस बुखार जानिए कैसे फैलता है यह रोग
Encaphilitis successful Gwalior: ग्वालियर शहर में जापानी इंसेफेलाइटिस (JE) मैं अपनी दस्तक दर्ज कर दी है ग्वालियर के पास ही सरकारी मल्टी में रहने वाली 15 साल की किशोरी (JE)इसका शिकार हुई है इस तरह का ग्वालियर में यह पहला मामला है. उल्टी की समस्या, सर दर्द, तेज बुखार की लक्षण होने पर पीड़िता को ग्वालियर के हजार बिस्तर के अस्पताल (JAH)में भर्ती कराया गया है.
ग्वालियर में हाइ अलर्ट: किशोरी की जब डॉक्टर के द्वारा जांच की गई तब उसके अंदर( JE) की लक्षण की पुष्टि हुई फिलहाल किशोरी डॉक्टरों की सतत निगरानी में है, और उसे संपूर्ण क्षेत्र को हाईअलर्ट मोड पर रखा गया है . जानकारों की मानें तो यह वायरस एक से दूसरे व्यक्ति की संपर्क में आने से नहीं फैलता है. किशोरी की जांच के द्वारा यह बताया गया कि जब किशोरी को तेज बुखार उल्टी की शिकायत हुई तब इस तत्काल घर की ही पास नजदीक डॉक्टर को दिखाया गया डॉक्टर के द्वारा दवा देने की बावजूद भी जब उसमें कोई फायदा नहीं दिखा और किशोरी की हालत और बिगड़ती गई . उसके हाथों ने काम करना बंद कर दिया और वह कोमा में चली गई तब उसे ग्वालियर सबसे बड़े अस्पताल(JAH) में भर्ती कराया गया डॉक्टर के द्वारा जब उसके ब्लड सैंपल की जांच की गई तो उसमें इंसेफेलाइटिस पुष्टि हुई है. इस बीमारी के लक्षण में जब भी किसी व्यक्ति इंसेफेलाइटिस का शिकार होता है तब उसको थकान सर दर्द बुखार उल्टी के लक्षण दिखाई देते हैं इस बीमारी मैं समय पर इलाज नहीं मिला तो मस्तिष्क की सूजन कोमा और लगवा तक बढ़ा सकती है. इसलिए जैसे ही ऐसे लक्षण दिखे तो आपको तत्काल डॉक्टर के संपर्क में आना चाहिए।
मच्छर से फैलता है यह बुखार
जापानी इंसेफेलाइटिस मच्छर से फैलता है.यह एक ऐसा संक्रामक बुखार है जिसे एक समय में बहुत लोगों को संक्रमित किया था . इसकी संक्रमण फैलने का मुख्य कारण मच्छर के द्वारा हो सकता है. इसके लिए सभी को सतर्क रहने की सलाह ग्वालियर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा दी गई.
Location :
Gwalior,Madhya Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 14:12 IST