Last Updated:January 24, 2025, 14:15 IST
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भिंड में एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दिन मजदूर सड़क पर खुदाई करने का काम कर रहे थे, तभी कुछ ऐसा हुआ, जिससे सब हक्के बक्के रह गए. आइए जानते हैं चौंकाने ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- भिंड में खुदाई के दौरान चांदी के सिक्कों से भरी मटकी मिली.
- मटकी में मिले 113 मुगलकालीन चांदी के सिक्के.
- प्रशासन ने सिक्कों को पुरातत्व विभाग को सौंपा.
भिंड: सोचिए अगर आपको अचानक से चांदी से भरा मटका मिल जाता तो क्या होगा. जाहिर है कि आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आप सोच रहे होंगे कि ऐसे किसी को कैसे ही खजाना मिलेगा, मध्य प्रदेश के भिंड में एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां चांदी के सिक्कों से भरी मटकी मिली है. आइए जानते हैं चौंकाने वाला पूरा मामला…
पाइप लाइन बिछाने का चल रहा था काम
भिंड जिले के गोहद नगर के बड़ा बाजार स्थित वार्ड नंबर 10 में जल आवर्धन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा था. इसके लिए मजदूर सड़क की खुदाई कर रहे थे, तभी कुछ ऐसा हुआ, जिससे सब हक्के-बक्के रह गए. दरअसल, जब मजदूर रामकुमार गुर्जर नामक शख्स के घर के सामने खुदाई कर रहे थे, तभी एक मटकी मिली. जानकारी मिलते ही रामकुमार ने मजदूरों को वहां से हटा दिया और चांदी के सिक्कों से भरी मटकी अपने घर ले गए. बाद में यह जानकारी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई.
प्रशासन के खड़े हो गए कान
सोशल मीडिया पर वायरल हुई जानकारी के बारे में जब स्थानीय प्रशासन को पता चला तो उनके कान खड़े हो गए. गोहद के एसडीएम ने तहसीलदार एवं गोहद थाना प्रभारी को तत्काल मौके पर जाने का निर्देश दिया. आदेश पर तहसीलदार एवं गोहद थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और राजकुमार गुर्जर से पूछताछ की. इसके अलावा, ठेकेदार के सुपरवाइजर से भी बात की.
कोई आम सिक्के नहीं, बल्कि…
सुपरवाइजर ने बताया की मजदूरों ने सूचना दी थी की कुछ मटकी में चांदी जैसे सिक्के निकले हैं. मगर इन्हें राजकुमार ने रख लिया. इसके बाद थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने राजकुमार गुर्जर से सभी चांदी के सिक्कों को ले लिया. जब सिक्कों को गिना गया तो यह 113 सिक्के निकले. बता दें, ये कोई आम सिक्के नहीं, बल्कि मुगलकालीन के बताए जा रहे हैं.
क्या बोले अधिकारी?
थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी. जानकारी मिलते ही एसडीएम पराग जैन, एसडीओपी सौरभ कुमार, तहसीलदार और पटवारी ने मौके पर पहुंचकर मकान मालिक से पूरी घटना के बारे में पूछताछ की. पुलिस अन्य सिक्कों की खोज और मामले की जांच में जुट गई. इस दौरान, एसडीएम पराग जैन ने कहा कि इन सिक्कों को पुरातत्व विभाग को सुपुर्द कर इलाके की जांच कराई जा रही है.
Location :
Bhind,Madhya Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 14:15 IST
सड़क की हो रही थी खुदाई, तभी आई टन की आवाज, सबके उड़े होश, देख चमक गई आंखें