Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 24, 2025, 14:10 IST
Kota News : कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड केस के बाद अब पुलिस प्रशासन हरकत में आया है. पुलिस प्रशासन ने कोचिंग एरिया में स्थित हॉस्टल्स और पीजी का निरीक्षण किया. उनमें खामियां पाए जाने पर 2 हॉस्टल्स को सीज...और पढ़ें
कोटा. कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड केस से थर-थर कांप रहे कोटा में एक बार फिर से पुलिस एक्शन मोड में आई है. बीते 17 दिनों में 6 स्टूडेंट्स की ओर से सुसाइड कर लिए जाने के बाद अब पुलिस वापस ग्राउंड पर उतरी है. पुलिस ने हॉस्टल और पीजी में छापामारी करके वहां हैंगिग डिवाइस की जांच पड़ताल की है. पूर्व में जारी की गई गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 2 हॉस्टल सीज कर दिया गया और 6 को नोटिस थमाए गए हैं. वहीं आज कोटा रेंज आईजी कोचिंग संस्थानों के संचालकों के साथ बैठक इस चर्चा करेंगे.
कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड के बढ़ते आंकड़ों के बाद फील्ड में उतरी पुलिस और प्रशासन ने गुरुवार को एक दर्जन हॉस्टल्स और पीजी का निरीक्षण किया. उनमें खामियां पाई जाने पर दो हॉस्टल्स को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया. इसके अलावा आधा दर्जन हॉस्टल सहित पीजी को नोटिस दिए गए हैं. प्रशासन और निगम के 20 कर्मचारियों की टीम ने कोचिंग इलाकों में स्थित इन हॉस्टल्स और पीजी का निरीक्षण किया. इनमें एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगा होने के साथ की कई अन्य अनियमितताएं पाई गई थी.
सुसाइड के बढ़ते मामलों के बाद अलर्ट मोड पर आया पुलिस प्रशासन
उसके बाद अब आज रेंज आईजी रविदत्त गौड कोचिंग संस्थानों के संचालकों की बैठक लेंगे. आईजी गौड़ ने कहा कि स्टूडेंट्स के एडमिशन के लिए सलेक्शन कमेटी बनाई जानी चाहिए. तनावग्रस्त स्टूडेंट को चिन्हित करना बहेद जरुरी है. लेकिन यह पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है. 17 दिन में छह कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड केसेज से पूरा कोटा आंसुओं में डूबा हुआ है. पुलिस प्रशासन, परिजन, कोचिंग संस्थान और हॉस्टल्स संचालक चिंता में डूबे हैं.
एंटी हैंगिंग डिवाइस योजना फेल हो चुकी है
हर तरह से स्टूडेंट्स को मोटिवेट करने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन फिर भी पार नहीं पड़ रही है. सुसाइड केस बढ़ने पर पुलिस और प्रशासन कुछ समय के लिए जरुर अलर्ट मोड पर आता है लेकिन मामला ठंडा पड़ने के बाद में फिर से वही हालात हो जाते हैं. कोचिंग नगरी में स्टूडेंट्स के सुसाइड केस रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से शुरू की गई एंटी हैंगिंग डिवाइस योजना भी फेल हो चुकी है. हॉस्टल्स और पीजी में इस डिवाइस को इंस्टॉल करने के बाद भी स्टूडेंट्स सुसाइड के नए-नए तरीके ईजाद कर जान देने पर तुले हुए हैं.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
January 24, 2025, 14:10 IST