Last Updated:January 24, 2025, 18:12 IST
सड़क सुरक्षा अभियान 2025 का तीसरा संस्करण 6 जनवरी को शुरू हुआ. नितिन गडकरी, शंकर महादेवन, अमिताभ बच्चन, प्रसून जोशी, पंकज त्रिपाठी, सामंथा रूथ प्रभु और विक्रांत मैसी ने भाग लिया.
सड़क सुरक्षा अभियान का तीसरा संस्करण 6 जनवरी 2025, को शुरू हुआ, जिसमें सड़क सुरक्षा के मुद्दे को आगे बढ़ाने के लिए कई जानी-मानी हस्तियां एक साथ आयीं. इस साल, अभियान का ध्यान बच्चों से जुड़ने पर केंद्रित है, जो न केवल सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा पीड़ित होते हैं, बल्कि भविष्य के ड्राइवर भी हैं.
इस साल के संस्करण की शुरुआत एक संगीत कार्यक्रम से हुई, जिसमें 1,500 स्कूली छात्रों ने पूरे उत्साह से भाग लिया, गीत गाए और सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी ली. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री- श्री नितिन गडकरी ने छात्रों के साथ एक प्रश्नोत्तर सत्र भी किया. उन्होंने ज्ञान और व्यावहारिक सलाह, दोनों के साथ उनके प्रश्नों का उत्तर दिया.
शंकर महादेवन द्वारा गाए गाने ने युवा प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा चैंपियन बनने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की शपथ लेने के लिए प्रेरित किया.
युवा प्रतिभागियों को YouTuber आयुष कालरा और प्रकृति कालरा, जिन्हें आयु और पीहू के नाम से जाना जाता है, से भी मिलवाया गया जिन्होंने सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया.
एक राष्ट्रव्यापी मिशन
सड़क सुरक्षा अभियान जमीनी स्तर पर सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने का भी कार्य करता है. इस उद्देश्य से समाज को संवेदनशील बनाने और कम उम्र में गाड़ी न चलाने, गुड सेमेरिटन कानून और देश भर में अन्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सड़क सुरक्षा के बारे में सीखना रोचक और सुलभ बनाने के लिए एक ‘सड़क सुरक्षा बस’ एक राष्ट्रव्यापी मिशन की यात्रा पर है.
इस मिशन का उद्देश्य अलग-अलग समुदायों को एक साथ लाना, एक दूसरे को कहानियां सुनाना, संवादात्मक सत्रों में भाग लेना और यह सीखना है कि ट्रैफ़िक नियमों का पालन करने या सीटबेल्ट पहनने जैसी आदतों में छोटे-छोटे बदलाव लाने से किस तरह हम जीवन बचा सकते हैं.
लाइव टेलीथॉन: सब तक संदेश पहुंचाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी आह्वान
ये अभियान अब उस आयोजन तक पहुंच गया है जिसकी सबको प्रतीक्षा थी – एक भव्य टेलीथॉन जो सुरक्षित सड़कों के लिए अपने मिशन में राष्ट्र को एकजुट करने का वादा करता है. 25 जनवरी, 2025, शनिवार को सुबह 11 बजे से लाइव प्रसारित होने वाला, चार घंटे का यह प्रसारण कहानियों, चर्चाओं और मनोरंजन का मिश्रण होगा. इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर गडकरी जी और महान अभिनेता अमिताभ बच्चन के नेतृत्व में एक प्रेरक पैनल शामिल होगा जिसमें प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी के साथ-साथ अभिनेता पंकज त्रिपाठी, सामंथा रूथ प्रभु और विक्रांत मैसी भी शामिल होंगे. युवा उद्यमी नव्या नवेली नंदा अगली पीढ़ी की आवाज़ होंगी, जो सबके साथ मिलकर काम करने पर अपने विचार व्यक्त करेंगी.
यह टेलीथॉन सिर्फ़ एक और टेलीविज़न कार्यक्रम नहीं होगा, बल्कि एक ऐसा आंदोलन होगा जो हम सभी से आगे आकर बदलाव लाने का आह्वान करता है. इसमें शामिल हों, प्रेरित हों और बदलाव का हिस्सा बनें. साथ मिलकर हम अपनी सड़कों को सुरक्षित बना सकते हैं और अनगिनत लोगों की जान बचा सकते हैं… तो जुड़े रहिए इस अभियान के साथ.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 24, 2025, 18:12 IST