सर्दियों में ऊनी कपड़ों को धोकर सुखाना काफी ज्यादा मुश्किल होता है। वहीं, कंबल को साफ करना और उन्हें सुखाना उससे भी ज्यादा मुश्किल काम है। अगर आप भी कंबल को बिना पानी और धूप के क्लीन करना चाहते हैं, तो आपको कुछ हैक्स की मदद लेनी चाहिए। यकीन मानिए इन टिप्स को फॉलो कर आप इस काम को काफी हद तक आसान बना सकते हैं।
इस्तेमाल कर सकते हैं बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा में पाए जाने वाले तमाम तत्व कंबल को साफ कर सुखाने में मददगार साबित हो सकते हैं। कंबल पर लगे दाग-धब्बों को हटाने के लिए आपको थोड़ा से बेकिंग सोडा को कंबल पर छिड़कना है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए लगभग 20 से 30 मिनट तक बेकिंग सोडा को न हटाएं। अब आप एक सॉफ्ट ब्रश की मदद से या फिर किसी भी कपड़े से कंबल पर छिड़के हुए बेकिंग सोडा को हटा सकते हैं।
कारगर साबित होगा वैक्यूम क्लीनर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंबल को साफ करने के लिए आप वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। भारी-भरकम कंबल पर जमी हुई धूल मिट्टी को हटाने के लिए वैक्यूम क्लीनर को यूज करें और महज कुछ ही मिनटों में साफ-सुथरा कंबल पाएं।
ब्लैंकेट क्लीनिंग स्प्रे को कर सकते हैं यूज
क्या आप जानते हैं कि मार्केट में ब्लैंकेट क्लीनिंग स्प्रे भी अवेलेबल हैं। ब्लैंकेट क्लीनिंग स्प्रे की मदद से आप बिना पानी और बिना धूप के कंबल को आसानी से साफ कर सकते हैं। सबसे पहले ब्लैंकेट क्लीनिंग स्प्रे को कंबल पर छिड़क दीजिए। अब थोड़ी देर के बाद आप किसी साफ कपड़े से या फिर ब्रश से कंबल को साफ कर सकते हैं।
इन तरीकों को यूज कर आप आसानी से भारी-भरकम कंबल को साफ कर सकते हैं। अब सर्दियों के मौसम में आपको कंबल को धोने और धूप में सुखाने की चिंता करने की जरूरत नहीं है।