Last Updated:January 24, 2025, 14:14 IST
Sunny Deol Jaat Release Date: बॉलीवुड स्टार सनी देओल की फिल्म 'जाट' थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है. इसमें उनका फुल एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. इस बीच सनी देओल ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है....और पढ़ें
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस मूवी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का टीजर जारी हुआ, जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई. इस बीच सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी फिल्म ‘जाट’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. जानिए इस मूवी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए अभी कितना इंतजार करना पड़ेगा.
सनी देओल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी फिल्म ‘जाट’ का एक न्यू पोस्टर शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि वह दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने कंधे पर बजूका रखा हुआ है. उनका इंटेंस लुक सोशल मीडिया पर छा गया है. सनी देओल ने ‘जाट’ की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. उन्होंने कैप्शन में बताया कि यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
(फोटो साभार: Instagram@iamsunnydeol)
इस दिन रिलीज होगी ‘जाट’
इस फिल्म का डायरेक्शन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. उन्होंने भी इंस्टा अकाउंट पर ‘जाट’ के नए पोस्टर की झलक दिखाते हुए रिलीज डेट का ऐलान किया है. गोपीचंद ने कैप्शन में लिखा, ‘हर किसी के पसंदीदा एक्शन सुपरस्टार सनी देओल आ रहे हैं. वह एक्शन फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं. ‘जाट’ 10 अप्रैल को हिंदी, तेलुगू और तमिल में दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है. बड़े उत्सव की गारंटी है.’
जाट फिल्म की स्टार कास्ट
अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल फुल एक्शन अवतार में नजर आएंगे, जिसकी झलक टीजर में देखने को मिल चुकी है. इसमें रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष जैसे सितारे अहम किरदारों में दिखेंगे. फिल्म में तेलुगू इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा संगीत निर्देशकों में से एक थमन ने म्यूजिक दिया है. ऋषि पंजाबी ने सिनेमैटोग्राफी की है. फिल्म के लिए डांस कोरियोग्राफ शोबी पॉलराज ने किया है.
5 राइटर्स ने लिखी फिल्म की कहानी
सनी देओल की ‘जाट’ फिल्म की कहानी को 5 राइटर्स की टीम ने तैयार किया है, जिनमें एम विवेक आनंद, निम्मगड्डा श्रीकांत, श्रीनिवास गविरेड्डी, मयूख आदित्य और कृष्णा हरि के नाम शामिल हैं. फिल्म में धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस हैं, जिसे देश के चार टॉप स्टंट कोरियोग्राफर्स राम-लक्ष्मण, वी वेंकट, पीटर हेन और अनल अरासु ने कोरियोग्राफ किया है. सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘जाट’ के अलावा उनके पास ‘बॉर्डर 2’ और ‘लाहौर 1947’ जैसी फिल्में भी हैं.
First Published :
January 24, 2025, 14:14 IST
थिएटर्स में गूंजेगा 67 साल के हीरो का ताबड़तोड़ देसी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म