Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 14:09 IST
Maharajganj UP latest quality : ये उपलब्धि इस ग्राम पंचायत के प्रधान की मेहनत, लगन और ईमानदारी का नतीजा है, जिसकी छाप पंचायत ऑफिस, मनरेगा पार्क, विद्यालय, सड़क, कूड़ा प्रबंधन और अन्नपूर्णा भवन जैसे हर छोटे-बड़े डे...और पढ़ें
उदितपुर, महराजगंज
महराजगंज. यूपी के महराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र का उदितपुर गांव इन दिनों सुर्खियों में है. इसने हजारों गांवों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है. यहां हुए असाधारण विकास कार्यों को देखकर आप भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. विकास कार्य कराना और गुणवत्ता के साथ कराना, इन दोनों में उदितपुर का जवाब नहीं है. यही वजह है इस गांव को International Organization for Standardization (ISO) सर्टिफिकेट से नवाजे जाने की. ISO एक तरह का गुणवत्ता मानक प्रमाणपत्र होता है, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक काम करने की पुष्टि करता है.
हर काम में छाप
ISO सर्टिफिकेट इस ग्राम पंचायत में लगातार हो रहे विकास कार्य पर गुणवत्ता की अंतरराष्ट्रीय मुहर लगाता है. उदितपुर की ये उपलब्धि इस ग्राम पंचायत के प्रधान नीरज जायसवाल की मेहनत, लगन और ईमानदारी का नतीजा है. इस गांव के अलग-अलग हिस्सों में गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य देखने को मिलते हैं, जिसमें पंचायत ऑफिस, गांव की सड़क और मनरेगा पार्क शामिल हैं.
उदितपुर के ग्राम प्रधान नीरज जायसवाल लोकल 18 से कहते हैं कि उन्होंने अपनी ग्राम पंचायत के विकास के लिए हमेशा हर संभव प्रयास किया है. यहां होने वाले विकास कार्यों की गुणवत्ता से कभी कोई समझौता नहीं किया. हमेशा कोशिश की कि जो भी विकास कार्य हो वो गुणवत्ता पर खरे उतरे और ताकि लंबे समय तक लोग उसका लाभ उठा सकें. ग्राम प्रधान नीरज बताते हैं कि उनके कार्यकाल में पंचायत ऑफिस, मनरेगा पार्क, विद्यालय कायाकल्प, गांव की सड़क, कूड़ा प्रबंधन घर, अन्नपूर्णा भवन जैसे कई छोटे-बड़े काम कराए गए हैं. इन कार्यों के लिए नीरज को सराहना मिलती रही है.
योगी-मोदी को श्रेय
नीरज जायसवाल ने बताया कि इन विकास कार्यों के लिए जनपद स्तर से लेकर कई मंचों पर उन्हें सम्मानित किया जा चुका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मानित कर चुके हैं. नीरज के अनुसार, उन्हें गुणवत्तापूर्ण विकास कार्यों के लिए आईएसओ सर्टिफिकेट मिला है. इन विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए स्थानीय प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा है. नीरज अपनी सफलता का श्रेय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हैं.
Location :
Maharajganj,Rae Bareli,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 14:02 IST