Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 11:04 IST
Gupt Navratri 2025: घर में शांति, सुख और समृद्धि के लिए गुप्त नवरात्रि के दौरान कई उपाय अपनाए जा सकते हैं. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम ने इस बारे में बताया.
नवरात्रि
Gupt Navratri 2025: सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. नवरात्रि के नौ दिनों तक मां जगत जननी जगदंबा के पूजा आराधना की जाती है. शारदीय नवरात्रि, चैत्र नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि में विधि विधान से पूजा-पाठ करना अच्छा माना जाता है. गुप्त नवरात्रि में तंत्र विद्या सीखने वाले जातक के लिए बेहद महत्वपूर्ण नवरात्रि मानी जाती है. आइए जानते हैं गुप्त नवरात्रि कब शुरू हो रहे हैं.
गुप्त नवरात्रि कब से शुरू हैं?
हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2025 में 30 जनवरी से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इन 9 दिनों तक नौ विधाओं की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करने का विधान है.
दरअसल अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैदिक पंचांग के अनुसार माघ महीने की गुप्त नवरात्रि की शुरुआत शुक्ल प्रतिपदा तिथि 29 जनवरी शाम 6:05 से शुरू हो रही है. जिसका समापन 30 जनवरी को शाम 4:01 पर होगा उदय अतिथि के अनुसार माघ महीने की गुप्त नवरात्रि का शुभारंभ 30 जनवरी से होगा.
इसे भी पढ़ें – नाराज पितरों को करना है शांत, तो इस मंदिर में करें पूजा, चार धाम के बराबर मिलता है फल!
गुप्त नवरात्रि पर करें ये अचूक उपाय
1. धार्मिक मान्यता के अनुसार गुप्त नवरात्रि के दिन गोमती चक्र लेकर देवी को दुर्गा के पास रखना चाहिए और इसके बाद नवरात्रि के अंतिम दिन इसको एक लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से आर्थिक समस्या से मुक्ति मिलेगी.
2. इसके अलावा गुप्त नवरात्रि के दिनों में निशिता कल मुहूर्त के समय देवी दुर्गा के समक्ष घी का दीपक अर्पित करें. ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां खत्म होती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
गुप्त नवरात्रि में देवी दुर्गा को लाल रंग का पुष्परित करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से परिवार में सुख समृद्धि में वृद्धि होती है.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 11:04 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.